बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म सोनचिड़िया को रिलीज हुए आज 2 साल हो गए हैं. अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी ये फिल्म 1 मार्च 2019 को रिलीज हुई थी. फिल्म में सुशांत ने चंबल के डकैत की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में उन्होंने भूमि पेडनेकर, मनोज बाजपेयी, रणवीर शौरी और आशुतोष राणा जैसे तमाम दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया था. आज सुशांत इस दुनिया में नहीं है लेकिन इस फिल्म की एनिवर्सरी पर उनकी कुछ यादों को हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं.
सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून को मुंबई स्थित उनके घर में पंखे से लटकता पाया गया था. सुशांत की मौत की गुत्थी आज भी एक राज है लेकिन आरोप लगे कि बॉलीवुड माफियाओं ने उन पर कई तरह के दबाव बना रखे थे जिसके तनाव में उन्होंने खुदखुशी कर ली.
सुशांत की मौत के कुछ ही दिन बाद फिल्म सोनचिड़िया से जुड़ा उनका एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो गया था जिस पर पहले शायद ही किसी ने उतना ध्यान दिया था.
ये असल में सुशांत की उनकी एक फैन के साथ छोटी सी बातचीत थी. सुशांत सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते थे और जब उन्होंने अपनी फिल्म का पोस्टर शेयर किया तो उनकी एक फैन ने इस पर लिखा कि वह ये फिल्म देखने नहीं जाएंगी.
उन्होंने लिखा- ओह नो! इस फिल्म में भी आपका कैरेक्टर मर जाएगा? मैं बड़ी स्क्रीन पर ऐसा नजारा नहीं देख सकूंगी. आपके पास इंडस्ट्री में सबसे बड़ा दिल है. आपके जैसे इंसान की उम्र लंबी होनी चाहिए.'
फैन के इस कॉमेंट का जवाब सुशांत ने अपने अंदाज में दिया. उन्होंने लिखा- अरे!! लेकिन अगर आप देखेंगी नहीं तो वो मुझे बॉलीवुड से निकाल बाहर फेंक देंगे.
उन्होंने लिखा- मेरा कोई गॉडफादर नहीं है, मैंने आप सभी को अपना गॉड और फादर बनाया है. अगर आपकी इच्छा हो तो प्लीज इसे देखिए, मैं बॉलीवुड में सर्वाइव कर पाऊंगा. बहुत सारा प्यार और सम्मान.
सुशांत के निधन के बाद फैन के साथ उनकी ये चैट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. इंडस्ट्री के तमाम दिग्गजों पर सवाल उठाए गए हालांकि अब तक इस केस में किसी बड़े चेहरे पर आरोप साबित नहीं हुए हैं.
[Image Source: Instagram]