बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सीबीआई के आने के बाद से काफी तेजी देखने को मिल रही है और मामले के हर पहलुओं पर काफी जोर दिया जा रहा है. तफ्तीश के तीसरे दिन से ही सीबीआई ने रफ्तार पकड़ ली है और इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि आखिर सुशांत ने वाकई में सुसाइड की या फिर ये एक प्लान्ड मर्डर था. मामले में जल्द ही रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की जाएगी.
रिया चक्रवर्ती के वकील ने इस मामले पर अपना स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा- प्यारे दोस्तों, रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को अभी मामले में पूछताछ के लिए कोई समन नहीं दिया गया है. मगर रिया को और उसके परिवार को मामले में पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा तो कानून के तहत वे इसका पालन करेंगी. किसी तरह का अनुमान लगाने और अफवाहें फैलाने की जरूरत नहीं है.
बता दें कि मामले में फिलहाल सीबीआई की जांच जारी है. आइए टाइमलाइन के जरिए जानते हैं कि आखिर सोमवार के दिन सीबीआई ने इस मामले में क्या-क्या किया. सुबह 8:46 पर पहली गाड़ी डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची. 9:05 पर दूसरी गाड़ी पहुंची.
9:26 पर तीसरी गाड़ी ने डीआरडीओ में दस्तक दी जिसमें सीबीआई की टीम के अधिकारी नजर आए. 9:31 पर चौथी गाड़ी आई जिसमें भी सीबीआई के अछिकारी थे. इसके थोड़ी देर बाद ही एक और गाड़ी आई जिसमें सीबीआई टीम के अफसर थे.
9:50 पर सुबह एक गाड़ी आई जिसमें 3 अन्य अधिकारी आए. इसके बाद 10:19 पर सिद्धार्थ पिठानी, 10:51 पर कुक नीरज और 10:55 पर कुक केशव गेस्ट हाउस में दाखिल हुए. 10:58 पर मास्क लगाए हुए एक शख्स नजर आया. ऐसा माना गया कि वो रजत मेवाती है. 11:37 पर एक और गाड़ी आई जिसमें सीबीआई का एक अधिकारी था. 11:53 पर जो गाड़ी दाखिल हुई उसमें कोई शख्स नहीं था बस कुछ फाइलें थीं.
12:15 पर मास्क लगाए हुए दो और शख्स की एंट्री डीआरडीओ गेस्ट हाउस में देखने को मिली. 12:18 पर एक और गाड़ी आई जिसमें एक शख्स मास्क लगाए नजर आया. कूपर हॉस्पिटल से एक गाड़ी 5 बज कर 9 मिनट पर आई जिसमें सीबीआई के अधिकारी थे. सवाल-जवाब के लिए सुशांत के सीए संदीप श्रीधर और रिया चक्रवर्ती के सीए रितेश को सीबीआई जांच के लिए बुलाया गया.
बता दें कि ये सीबीआई की प्रारंभिक जांच है जिसमें सुशांत और रितेश से पूछताछ की गई. इसके अलावा बीते रविवार सुशांत के पुराने अकाउंटेंट रजत मेवाती से पूछताछ की गई थी.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पटना में एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी जिसके बाद से ही मामले में छानबीन तेज हो गई है. अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि मामले में आगे क्या-क्या होना है.