Advertisement

बॉलीवुड

8 साल के करियर में 7 फ्लॉप फिल्में, ऐसा रहा है रिया चक्रवर्ती का फिल्मी करियर

aajtak.in
  • 07 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST
  • 1/10

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस के बाद से रिया चक्रवर्ती खूब चर्चा में चल रही हैं. सुशांत के पिता के के सिंह ने रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई और सुशांत की फैमिली-फैन्स के लगातार प्रयत्न के बाद मामले की सीबीआई जांच शुरू की गई. मामले में नया मोड़ तब आया जब सुशांत केस में ड्रग एंगल जुड़ गया और इसके बाद रिया अपने भाई शोविक और अन्य लोगों के साथ मामले में फंसती नजर आईं.

  • 2/10

रिया के भाई शोविक पर तो पहले ही शिकंजा कसा जा सकता है और अब बारी है रिया चक्रवर्ती की. आइए जानते हैं रिया के अब तक के  बॉलीवुड करियर के बारे में. वे साल 2012 से फिल्मों में सक्रिय हैं मगर उन्होंने अभी तक कोई भी सुपरहिट मूवी नहीं दी है.

  • 3/10

शुरुआत से बात करें तो रिया चक्रवर्ती का जन्म बेंगलुरू के एक बंगाली परिवार में हुआ है. उनके पिता एक आर्मी ऑफिसर थे. रिया ने अपनी स्कूल की पढ़ाई अंबाला कैंट के आर्मी पब्लिक स्कूल से की. रिया को बचपन से ही डांस का बहुत शौक रहा है.
 

Advertisement
  • 4/10

रिया ने फिल्मों में आने से पहले टीवी इंडस्ट्री में भी काम किया है. उन्होंने अपने टीवी करियर की शुरुआत साल 2009 में की थी. वे एमटीवी इंडिया टीवीएस स्कूटी टीन डीवा शो में नजर आई थीं. इस शो में वे फर्स्ट रनर अप रही थीं. इसके बाद उन्होंने एमटीवी दिल्ली में वीजे बनने के लिए ऑडिशन दिया था और वे सेलेक्ट भी हुई थीं. रिया शुरुआत से ही टैलेंटेड रही हैं.

  • 5/10

उन्होंने इसके बाद एमटीवी के कई शोज को होस्ट किया जिनमें पेप्सी एमटीवी वॉसअप, टिकटैक कॉलेज बीट और एमटीवी गॉन इन 60 सेकेंड्स जैसे शोज शामिल हैं. फिल्मों में उन्होंने साउथ इंडस्ट्री से एंट्री मारी. रिया ने इसके बाद साल 2012 में तेलुगू फिल्म तुनीगा तुनीगा से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने इस फिल्म में निधि का किरदार निभाया था.

  • 6/10

इसके बाद वो वक्त भी आया जब उन्हें बॉलीवुड फिल्मों में काम मिलना शुरू हो गया. साल उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. वे फिल्म मेरे डैड की मारुति में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ हुमा कुरैशी के भाई साकिब सलीम लीड रोल में थे.

Advertisement
  • 7/10

इसके बाद रिया को फिल्म सोनाली केबल में सोनाली का किरदार निभाने का मौका मिला था. इस फिल्म में उनके साथ अली फजल और राघव सुयल जैसे सितारे नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया था.

  • 8/10

इसके बाद रिया तीन फिल्मों में नजर आईं. इनमें यशराज बैनर की फिल्म बैंक चोर भी थी. इस फिल्म में रिया के साथ रितेश देशमुख और विवेक ओबरॉय जैसे सितारे भी नजर आए थे. इसके अलावा साल 2017 में ही रिया अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड में कैमियो की भूमिका में दिखी थीं. इस फिल्म के अलावा वे दोबारा नाम की हॉरर फिल्म में भी कैमियो की भूमिका निभा चुकी हैं. मगर किसी भी फिल्म में वे लोगों को इंप्रेस कर पाने में नाकाम रहीं हैं. 

  • 9/10

साल 2018 में रिया को महेश भट्ट प्रोडक्शन्स की फिल्म जलेबी मिली थी. भट्ट के साथ उनकी बॉन्डिंग भी काफी अच्छी रही है. सुशांत मामले में भी ये बात खुलकर सामने आई है जब दोनों की सीक्रेट व्हाट्सएप चैट लीक हुई. जलेबी के बाद से उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है. अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो एक्ट्रेस के पास इस समय चेहरे नाम की फिल्म है. फिल्म में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी लीड रोल में होंगे. 

Advertisement
  • 10/10

फोटो सोर्स :  @rhea_chakraborty

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement