Advertisement

बॉलीवुड

सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने बनवाया एक्ट्रेस के नाम का टैटू, लिखा ये

aajtak.in
  • 30 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST
  • 1/8

सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल का रिलेशनशिप स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करता है. दोनों की केमिस्ट्री साथ में शानदार है. अब रोहमन शॉल ने सुष्मिता के नाम का टैटू अपने हाथ पर बनवाया है.
 

  • 2/8


रोहमन ने अपने हाथ पर Sush लिखवाया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर टैटू की फोटो शेयर की है. सुष्मिता ने भी इंस्टाग्राम पर रोहन की पोस्ट शेयर की है.

  • 3/8

रोहमन ने हाथ पर जो टैटू बनवाया है, उसके साथ में  infinity symbol भी बनवाया है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- इंक पर्मानेंट नहीं है, लेकिन हमारा प्यार पर्मानेंट है. वहीं सुष्मिता ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा-Rohmance.
 

Advertisement
  • 4/8


सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल की लव स्टोरी भी काफी इंटरेस्टिंग हैं. सोशल मीडिया पर बात करते-करते दोनों में प्यार हो गया. ताज महल के सामने क्लिक की हुई फोटो शेयर करते हुए अपने रिलेशन को इंस्टाग्राम ऑफिशियल किया था. 
 

  • 5/8

रोहमन शॉल की सुष्मिता सेन की दोनों बेटियों संग भी स्पेशल बॉन्डिंग है. रोहमन की रेने और अलिषा संग शानदार केमिस्ट्री है. अक्सर वो रेने और अलिषा संग फोटो शेयर करते रहते हैं. 

  • 6/8

सुष्मिता सेन के बर्थडे पर रोहमन ने एक रोमांटिक फोटो शेयर की थी. फोटो शेयर करते हुए रोहमन ने लिखा, 'कुछ न कहूं तो अधूरा सा रह जाएगा. कुछ कहूं तो भी पूरा ना हो पाएगा. तू बेमिसाल है, ये दुनिया ने माना है. तू क्या कमाल है, ये मैंने तेरे पास आके जाना है.' 

Advertisement
  • 7/8


सुष्मिता सेन के वर्क फ्रंट की बात करें तो कुछ समय पहले ही उन्होंने डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज 'आर्या' में नजर आई थी. इस सीरीज के जरिए सुष्मिता ने डिजिटल डेब्यू किया था. 
 

  • 8/8

फोटोज- इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement