Advertisement

बॉलीवुड

बर्थडे से 3 दिन पहले हुई थी Sushmita Sen की सर्जरी, बताया अब कैसा है हाल

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 20 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST
  • 1/10

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्म‍िता सेन ने 19 नवंबर को अपना 46वां बर्थडे मनाया. उनके फैंस ने उन्हें जन्मदिन की ढेरों बधाईयां दी थी. फैंस के इस प्यार पर आभार जताते सुष्मिता सेन ने एक फोटो शेयर किया था. इसी के साथ सुष्मिता ने अपनी सर्जरी का भी खुलासा किया. 
 

  • 2/10

उन्होंने फैंस को धन्वाद देते हुए अपने पोस्ट की शुरुआत की थी. वे लिखती हैं- 'आप सभी बड़े दिल वालों और प्यारे सोल्स को BIG थैंक्यू...कभी ना खत्म होने वाली शुभकामनाएं और आशीर्वाद मुझे मिला...इस बर्थडे को इतना यादगार बनाने के लिए..'

  • 3/10

'मुझे इस जन्मदिन पर ऐसा लग रहा है मानो मेरा दोबारा जन्म हुआ है जिसे मैं शब्दों में बता नहीं सकती...आपको मेरा एक सीक्रेट बता रही हूं...मैंने आर्या 2 की शूट‍िंग पूरी कर ली है और फिर चेकअप के लिए गई....'

Advertisement
  • 4/10

'16 नवंबर को एक सफल सर्जरी हुई थी और अब मैं हर गुजरते दिन के साथ और बेहतर होती जा रही हूं...इस खूबसूरत जगह में...मैं आपके प्यार की एनर्जी और ताकत की ऊर्जा को महसूस कर सकती हूं. इसे ऐसे ही भेजते रहें.'

  • 5/10

सुष्मिता का यह खुलासा कि बर्थडे से तीन दिन पहले उनकी सर्जरी हुई थी, कई लोगों के लिए शॉक‍िंग था. दोस्तों और फैंस ने उनके जल्द ठीक होने की दुआ की. 

  • 6/10

सुष्म‍िता ने एक वीड‍ियो भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने इन्हीं बातों को दोहराया है. वीड‍ियो में सुष्म‍िता ने अपने न्यू हेयरस्टाइल को भी फ्लॉन्ट किया है. उन्होंने बालों को शोल्डर लेंथ साइज में कटा लिया है. 

Advertisement
  • 7/10

वीड‍ियो में एक्ट्रेस गर्म कपड़े, बड़े सनग्लासेज और अपने नए हेयर स्टाइल को फ्लॉन्ट करती दिखीं. फिलहाल उन्होंने अपना लोकेशन नहीं बताया पर उनके वीड‍ियो के बैकग्रांउड इमारतों को देख अंदाजा लगा सकते हैं, एक्ट्रेस विदेश में हैं. 

  • 8/10

सुष्मिता अपनी आने वाली सीरीज आर्या 2 के अलावा रिलेशनश‍िप की वजह से भी चर्चा में रहती हैं. बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ उनकी सालों की रिलेशन, लोगों को काफी पसंद है. दोनों ने शादी नहीं की है पर उनकी बॉन्ड‍िंग सीर‍ियस कपल्स से कम नहीं है. 

  • 9/10

सुष्मिता अपनी दोनों बेट‍ियों के साथ भी खूब सारा वक्त बिताती हैं. हाल ही में सुष्मिता बुआ बनी हैं. चारु असोपा और राजीव सेन के घर बेटी का जन्म हुआ है. सुष्मिता की बेटी अलीशा ने अपने मामा की बेटी का नामकरण किया.    

Advertisement
  • 10/10

Photos: @sushmitasen_official 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement