Advertisement

बॉलीवुड

चाय पीते हुए Elli AvrRam ने शेयर की तस्वीर, यूजर्स बोले- ठंड लग जाएगी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST
  • 1/8

बिग बॉस ने एली एवराम को एक पहचान दी. इसके बाद उन्होंने किस-किस को प्यार करूं फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया. फिल्म ज्यादा चली नहीं. इसके बाद एली कुछ खास फिल्मों में नजर नहीं आईं. टीवी और बॉलीवुड के अलावा एली तमिल फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. 

  • 2/8

एली एवराम ने इंस्टाग्राम पर एक नई पोस्ट अपडेट की है. तस्वीर का ब्रैकग्राउंड देख कर पता चल रहा है कि फोटो उन्होंने किचन में खड़े होकर क्लिक कराई है. 
 

  • 3/8

किचन में खड़ी एली एवराम हाथ में चाय का कप कपड़े हुए हैं. सर्दी में चाय का कप, तो ठीक है. पर एली का ब्रालेट-जींस पहनना यूजर्स को बिल्कुल रास नहीं आया. 

Advertisement
  • 4/8

एली ने सिर में टॉवल बांधी हुई. ऐसा लग रहा है कि नहाकर वो तुंरत फोटोशूट में बिजी हो गईं. जींस और क्रॉप टॉप के साथ एली ने गले में एक पेंडेट भी डाला है, जो कि बेहद प्यारा लग रहा है. 

  • 5/8

 एक्ट्रेस की तस्वीर देख कर सोशल मीडिया यूजर्स से रहा नहीं गया और लोग उन्हें ठंड से बचने की सलाह देने लगे. वैसे अगर ठंड को साइड रख दें, तो एली तस्वीर में बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं. 

  • 6/8

एली की हर एक अदा में नजाकत और स्वैग झलक रहा है. अगर एली के वर्क फ्रंट की बात करें, तो उन्होंने 2013 में रियलिटी शो बिग बॉस से टीवी की दुनिया में कदम रखा था. 
 

Advertisement
  • 7/8

2022 में एली एवराम कई नई प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं, जिनके बारे में अभी ऑफिशियल स्टेटमेंट आना बाकी है. फिल्मों के अलावा एली The Great Indian Laughter Challenge की होस्ट भी रह चुकी हैं. 

  • 8/8

PHOTOS: Elli AvrRam Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement