कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में पिंकी बुआ का किरदार निभाकर सभी को गुदगुदाने वालीं उपासना सिंह (Upasna Singh) अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं. उपासना सिंह का जन्म पंजाब के होशियारपुर में हुआ था.
यहीं से इन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की. पंजाब यूनिवर्सिटी से ड्रामेटिक आर्ट में मास्टर की डिग्री ली. जब वह केवल सात साल की थीं, तभी से स्कूल की तरफ से दूरदर्शन पर कार्यक्रम किया करती थीं.
उपासना सिंह महज सात साल की उम्र से टीवी से जुड़ गई थीं. उपासना सिंह ने साल 1986 में फिल्म ‘बाबुल’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. तब से लेकर आजतक उपासना सिंह ने करीब 75 हिंदी फिल्में, 42 भोजपुरी फिल्में और न जाने कितनी पंजाबी, गुजराती, राजस्थानी समेत कई भाषाओं में काम किया.
वैसे तो उन्होंने कई तरह के किरदार निभाए हैं, लेकिन कॉमेडी में उनका कोई तोड़ नहीं. उपासना सिंह की फिल्म 'जुदाई' का एक डायलॉग काफी मशहूर हुआ था. लोग आज भी उन्हें अब्बा-डब्बा-जब्बा डायलॉग से जानते हैं.
उपासना सिंह को टीवी करियर में पहचान स्टार प्लस पर 'सोनपरी' से मिली. इस सीरियल में उपासना सिंह ने निगेटिव रोल निभाया था. घर-घर में उपासना सिंह को लोग पहचानने लगे थे. इनकी हर ओर चर्चा होने लगी थी.
इसके अलावा उपासना सिंह ने 'मायका', 'फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी' और 'राजा की आएगी बारात', 'ढाबा जंक्शन', 'मैं कब सास बनूंगी' समेत करीब 24 सीरियल्स में काम किया, लेकिन उपासना सिंह को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' से मिली.
इस शो में उपासना सिंह ने 'पिंकी बुआ' का किरदार निभाया था. बता दें कि फिल्मों में आने से पहले उपासना सिंह का डॉक्टर बनने का सपना था, लेकिन वह अधूरा रह गया. शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.
पर्सनल लाइफ को लेकर भी उपासना सिंह लाइमलाइट में रहीं. टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया के एक्टर नीरज भारद्वाज से उपासना सिंह ने शादी रचाई, लेकिन यह लंबे समय तक टिक न सकी.
चार-पांच साल बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. दोनों का तलाक हुआ. उस समय तो आलम यह था कि उपासना सिंह ने पति नीरज को अपनी बर्थडे पार्टी तक में इनवाइट नहीं किया था.
(फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)