'क्या अदा और क्या जलवे' उर्फी जावेद के लुक्स और फैशन सेंस को देखकर बस यही ख्याल आता है. कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करके उसे नए स्टाइल में कैसे कैरी किया जा सकता है, ये उर्फी से बेहतर भला कौन जान सकता है. उर्फी ने अब शर्ट की स्लीव्ज से टॉप बनाकर वाकई में कमाल कर दिया है.
उर्फी जावेद अपनी पोस्ट में खास लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने ऑलिव ग्रीन कलर की शर्ट की स्लीव्ज से खास डिजाइन का टॉप बनाया है, जिसे पहनकर उर्फी ने अपना फोटोशूट कराया है.
फोटोज में आप देख सकते हैं कि उर्फी जावेद फ्रंट ओपन क्रॉप टॉप में नजर आ रही हैं. फ्रंट ओपन रिवीलिंग टॉप के साथ उर्फी ने ब्राउन कलर की अजीबोगरीब ट्राउजर कैरी की है, जिसमें एक ट्राउजर के ऊपर दूसरी ट्राउजर अटैच्ड है.
उर्फी का ये लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पहले तो उर्फी की अजीबोगरीब ट्राउजर की ही चर्चा थी, लेकिन जब से उर्फी ने बताया है कि उन्होंने अपनी शर्ट की स्लीव्ज से ये टॉप बनाया है, तब से उनकी टॉप की काफी चर्चा हो रही है.
उर्फी ने फ्रंट ओपन ग्रीन टॉप के साथ अपने मेकअप लुक को भी काफी ग्लैमरस रखा है. न्यूड ब्राउन लिपस्टिक, मस्कारा और ब्लशर के साथ एक्ट्रेस ने अपने मेकअप लुक को ग्लैम बनाया है.
हेयर स्टाइल की बात करें तो उर्फी ने जिग-जैग मिडिल पार्टेड हेयर लुक लेकर स्लीक बन बनाया है. उन्होंने ट्रेंडी ईयररिंग्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है.
उर्फी इस लुक में किलर पोज देती हुई नजर आ रही हैं. तस्वीरों में उर्फी के एक्सप्रेशंस, उनका एटीट्यूड और किलर अंदाज काबिल-ए-तारीफ है.
उर्फी के टैलेंट से फैंस काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं. कोई उर्फी को हॉट बोल रहा है तो कोई गॉर्जियस बता रहा है. आप भी बताइए आपको उर्फी का लुक कैसा लगा?
(Photo Credit- Urfi Javed Instagram)