Advertisement

बॉलीवुड

एक्टिंग के लिए करोड़ों ठुकराने वाली उर्मिला ने चंद महीनों में छोड़ दी थी कांग्रेस

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 04 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST
  • 1/8

बॉलीवुड की 'रंगीला गर्ल' नाम से मशहूर एक्ट्रेस उर्म‍िला मातोंडकर फिल्मों से दूर अब राजनीति में सक्रिय हैं. आज 4 फरवरी को उर्म‍िला अपना 47वां बर्थडे मना रही हैं. फिल्मों के चुनाव पर बात करते हुए उर्म‍िला ने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था कि वे चाहती तो बॉक्स ऑफ‍िस पर हिट होने वाले कमर्श‍ियली सक्सेसफुल फिल्मों से करोड़ों कमा सकती थीं, पर उन्होंने पैसों के बजाय किरदारों को चुनने का फैसला किया. आज उर्म‍िला के जन्मदिन पर आइए जानें एक्ट्रेस के फिल्मी और पॉल‍िट‍िकल कर‍ियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें. 
 

  • 2/8

उर्म‍िला ने रंगीला, पिंजर, जुदाई, सत्या, प्यार तूने क्या क‍िया, भूत, एक हसीना थी, मैंने गांधी को नहीं मारा जैसी फिल्मों में अपने अभ‍िनय का बेहतरीन प्रदर्शन किया है. भले ही इनमें से कई फिल्में कमर्श‍ियल हिट नहीं रही पर उर्म‍िला की एक्ट‍िंग काबिले तारीफ थी. उर्म‍िला को इन फिल्मों के लिए फ‍िल्मफेयर बेस्ट अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है.

  • 3/8

अपने फिल्मी सफर पर बात करते हुए उर्म‍िला ने कहा था कि वे पैसों के लिए फिल्म नहीं करतीं, उनका मकसद ऐसे किरदार करना था जिसमें उनकी प्रतिभा को प्रदर्श‍ित करने का स्कोप हो. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- 'एक स्टार का मतलब है कि आप अपनी मर्जी का काम कर सके. स्टार्स होने के नाते हमें रिस्क लेना पड़ता है और मैं उन चुनौतियों के लिए तैयार थी. मैंने जोख‍िम उठाया और उसके लिए कीमत भी चुकाई. मुझे इसके लिए जवाब देना पड़ा क्योंकि 'कौन' (1999 में आई उर्म‍िला की मूवी) पॉपकॉर्न एंटरटेनर या रोमांट‍िक फिल्म की तरह बिजनेस नहीं कर सकती.'
 

Advertisement
  • 4/8

इस इंटरव्यू में उर्म‍िला ने खुलासा किया कि वे कई कमर्श‍ियल हिट फिल्में कर करोड़ों कमा सकती थीं. उन्होंने बताया- 'रंगीला जैसी कई फिल्में जो मुझे ऑफर की गई, कर के करोड़ों कमा सकती थी. पर मैंने सभी को ना कह दिया और दूसरों ने उसे किया और पैसे कमाए. मैं 'कौन' और 'पिंजर' की तरफ बढ़ चुकी थी'. 

  • 5/8

'कमर्श‍ियल फिल्मों में भी मुझे 'द‍िल्लगी' की तरह दिलचस्प और अलग-अलग किरदार दिए गए थे. मेरे काम में कोई रिपिटेशन नहीं था. मैंने कई बार फिल्मों के लिए फीस की कटौती की जैसे मैंने गांधी को नहीं मारा, तहजीब फिल्मों आद‍ि के लिए. मैंने उन फ‍िल्मों को किया क्योंकि कई वजहों से उनके प्रति मेरा ख‍िंचाव था. ऐसा भी समय था जब मैंने फ‍िल्म करने के लिए कुछ नहीं लिया. मैंने मोलभाव में करोड़ों पैसे जाने दिए.'

  • 6/8

उर्म‍िला ने अपने इस इंटरव्यू में कहा था कि उनके फैसले कभी भी नोट‍िस किए जाने के लालच से प्रभाव‍ित नहीं थे. एक्ट्रेस ने कहा था- ''मैं अपने ऑड‍ियंस की आभारी हूं कि उन्होंने वहां तक मुझे पहुंचाया और वो ऑड‍ियंस के लिए ही था कि मैंने उन्हें हर बार हर फ‍िल्म में एक नए अनुभव देने की बात सोची.'  

Advertisement
  • 7/8

उर्म‍िला मातोंडकर 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. उन्होंने रंगीला, दौड़, जुदाई, कौन, पिंजर, सत्या, परस‍िम्हा, चमत्कार, अफ्लातून, मस्त, जंगल जैसी फिल्मों में अपने अभ‍िनय का लोहा मनवाया. इनमें उनकी एक्ट‍िंग को काफी सराहा गया था. 

  • 8/8

उर्म‍िला के राजनीतिक सफर पर बात करें तो एक्ट्रेस ने 27 मार्च 2019 में कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन की थी. उन्होंने 2019 के लोक सभा चुनाव में मुंबई के उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था लेक‍िन जीत नहीं पाईं. पांच महीने के बाद 10 सितंबर 2019 को उन्होंने किसी कारणवश पार्टी से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस से अलग होने के बाद 1 दिसंबर 2020 को एक्ट्रेस ने श‍िवसेना पार्टी ज्वॉइन की.    

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement