महान क्लासिकल सिंगर उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उनके निधन की खबर से संगीत जगत में मातम पसर गया है. उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर सोनू निगम के गुरु थे. उनकी मौत की खबर सुन सोनू उनके अंतिम दर्शन को पहुंचे. सोनू के अलावा भजन सम्राट अनूप जलोटा भी उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान को अपनी श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के निवास स्थल से सोनू निगम और अनूप जलोटा की तस्वीरें सामने आई हैं. दोनों सेलेब्स के अलावा शोकसभा में काफी लोग इकट्ठे नजर आए.
सोनू निगम ने उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान से संगीत की तालीम ली थी. उनकी आवाज और संगीत की तालीम का ही असर है कि आज सोनू निगम की आवाज के कायल देश और दुनिया के करोड़ो लोग हैं.
गुलाम मुस्तफा खान की बेहू नम्रता गुप्ता ने पीटीआई को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि खान साहब ने रात 12.37 मिनट पर बांद्रा स्थित अपने निवास स्थल पर अंतिम सांस ली.
उन्होंने कहा- ''आज सुबह वह स्वस्थ थे. हमारे यहां 24 घंटे नर्स भी उन्हें देखने के लिए रहती थी. मगर मसाज के दौरान वे वॉमिट करने लगे. मैं भागती हुई आई और मैंने देखा कि उनके आखें बंद हैं और वे धीरे-धीरे सांस ले रहे थे''.
''मैंने डॉक्टर को बुलाया मगर तब तक वे शरीर छोड़ चुके थे. पूरा परिवार इस खबर से शॉक्ड था. वे अगर जिंदा रहते तो 3 मार्च को अपने जीवन का 90वां साल पूरा करते.'' सोशल मीडिया पर भी नम्रता ने इस बात की जानकारी साझा की.
उनका अंतिम संस्कार सांताक्रूज कब्रिस्तान में आज शाम किया जाएगा. उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान का जन्म 3 मार्च, 1931 को उत्तर प्रदेश के बंदायू में हुआ था. खान, अपने परिवार में चार भाइयों और तीन बहनों में सबसे बड़े थे.
उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के निधन पर बॉलीवुड और संगीत जगत के कई सेलेब्स ने शोक जताया है. लता मंगेशकर, उस्ताद अमजद अली खान और ए आर रहमान ने सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख जाहिर किया है.
फोटो साभार- योगेन शाह