Advertisement

बॉलीवुड

वरुण की शादी: करण-मनीष मल्होत्रा बने बाराती, देखें Inside PHOTOS

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 25 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST
  • 1/11

शादी के बाद एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल की वेड‍िंग फोटोज सोशल मीड‍िया पर काफी वायरल हो रही हैं. पैपराजी से रुबरू होने के बाद कपल की तस्वीरों पर फैंस जमकर बधाई मैसेज दे रहे हैं. नताशा संग फोटोज सामने आने के बाद अब शादी में आए मेहमानों के साथ भी दोनों की तस्वीरें सामने आ गई हैं. 

फोटो साभार- योगेन शाह 

  • 2/11

मेहमानों के साथ वरुण और नताशा की ये फोटोज वायरल हैं. दोनों ने अपने मेहमानों की खातिरदारी में कोई कमी नहीं छोड़ी, इसका सबूत उनकी तस्वीरों को देख साफ पता चलता है. 

  • 3/11

शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन संग मेहमानों की खुशी देखी जा सकती है. इस न्यूलीवेड कपल ने अपने गेस्ट्स के साथ पोज देते हुए फोटोज ख‍िंचाए हैं. 
 

Advertisement
  • 4/11

फोटोज में वरुण और नताशा का वेड‍िंग वेन्यू डेकोरेशन भी देखा जा सकता है. चारों ओर लाइट्स की रोशनी जगमगाती नजर आ रही है. भले ही इनमें वेन्यू का पूरा लुक नहीं देखा जा सकता लेक‍िन इन झलक‍ियों में उनके वेन्यू की खूबसूरती का अंदाजा लगाया जा सकता है. 

  • 5/11

बता दें वरुण और नताशा की शादी एक प्राइवेट सेरेमनी थी. शादी में बॉलीवुड के कुछ खास लोगों और करीबी शामिल हुए थे. 

फोटो साभार- योगेन शाह 

  • 6/11

इनमें करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, कुणाल कोहली, जोआ मोरानी का नाम है. दूल्हे वरुण के साथ करण और मनीष की फोटोज भी वायरल हैं.  

फोटो साभार- योगेन शाह 

Advertisement
  • 7/11

दूल्हा-दुल्हन के अलावा करण जौहर, मनीष मल्होत्रा और कुणाल कोहली की एक तस्वीर भी वायरल हो रही है. बाराती बने तीनों सेलेब्स शादी के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं.
 

  • 8/11

वरुण की शादी से एक वीड‍ियो भी सामने आया है. इसमें वरुण अपने करीबी के साथ डांस करते देखे जा सकते हैं. उनका यह वीड‍ियो इंटरनेट पर वायरल है. 

  • 9/11

वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी 24 जनवरी को हुई. खबर थी कि उनकी शादी दोपहर 2:30 बजे होगी, लेक‍िन शन‍िवार को हुए फंक्शंस में डिले की वजह से फेरों में देरी हुई. 

फोटो साभार- योगेन शाह 

Advertisement
  • 10/11

शादी के बाद उन्होंने रात लगभग 11 बजे पैपराजी से रुबरू हुए. उन्होंने सभी में मोतीचूर के लड्डू बंटवाए. इस दौरान वरुण ने मीड‍िया के साथ काफी गर्मजोशी से मुलाकात की. 

फोटो साभार- योगेन शाह 

  • 11/11

शादी के बाद वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की खूबसूरत फोटो भी शेयर की है. उन्होंने लिखा- 'जिंदगी भर का प्यार ऑफिश‍ियल हो गया'. 

Advertisement
Advertisement