Advertisement

बॉलीवुड

बारात से लेकर वरमाला तक, सामने आईंं वरुण-नताशा की शादी की इनसाइड PHOTOS

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 27 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST
  • 1/14

वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी के प्री-वेड‍िंग सेलिब्रेशंस से लेकर वापस मुंबई आने तक, न्यूलीवेड कपल की तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर हर जगह छाई हुई थी. अब शादी के बाद वरुण-नताशा की और भी फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. 
 

  • 2/14

वरमाला पहनाने से लेकर क्वाड बाइक में दुल्हन को लेने जाने तक, वरुण-नताशा की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. वरुण के फैनपेज पर एक्टर की इन वेड‍िंग फोटोज को काफी पसंद किए जा रहे हैं. 
 

  • 3/14

वरुण को वरमाला पहनाने की कोश‍िश करती नताशा की यह तस्वीर देखने लायक है. भले ही फोटो परफेक्ट नहीं हैं पर इसमें दूल्हा-दुल्हन के चेहरे पर रियल एक्सप्रेशन देखने को मिल रहा है. 
 

Advertisement
  • 4/14

दोनों के चेहरे पर खुशी की अलग ही झलक है. दोस्तों ने वरुण को कंधे पर उठा रखा है. वहीं नताशा उन्हें वरमाला पहनाने की कोश‍िश कर रही हैं. 
 

  • 5/14

वरुण की शादी से पहले खबर थी कि एक्टर अपनी क्वाड बाइक में दुल्हन को लेने जाएंगे. यूं तो दूल्हा घोड़े पर या गाड़ी में दुल्हन लेने जाते हैं, पर वरुण का यह अंदाज कुछ अलग और नया था. 
 

  • 6/14

क्वाड बाइक में दुल्हन लेने जाने की खबर पहले बस चर्चा में थी. अब इसकी तस्वीर भी सामने आ गई है. वरुण क्वाड बाइक में दूल्हे के लिबास में देखे जा सकते हैं. उनके पीछे बच्चे भी बैठे नजर आ रहे हैं. 
 

Advertisement
  • 7/14

शादी के बाद वरुण और नताशा ने पैपराजी को अपना दीदार दिया था. अब वायरल फोटोज में पैपराजी के सामने जाने से पहले की उनकी तस्वीरें सामने आई हैं. इनमें दोनों वरमाला पहने दिखाई दे रहे हैं. 
 

  • 8/14

उनकी दूसरी इनसाइड फोटोज में वरुण और नताशा शादी में आए मेहमानों के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. इनमें उनके वेड‍िंग वेन्यू का ग्रैंड लुक की झलक भी नजर आ रही है. 

  • 9/14

शादी के अलावा वरुण के प्री-वेड‍िंग फंक्शंस की भी काफी फोटोज अब सामने आई हैं. इनमें वे अपने करीबियों के साथ पूरे गेटअप में नजर आ रहे हैं. अपने बाराती स्क्वाड के बीच वरुण का स्वैग शानदार लग रहा है. 
 

Advertisement
  • 10/14

वेड‍िंग के बाद वरुण धवन और नताशा दलाल की यह फोटो में दोनों अपने पेरेंट्स के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. एक तरफ वरुण के मम्मी-पापा हैं तो वहीं दूसरी तरफ नताशा के पेरेंट्स हैं. दोनों के बीच न्यूलीवेड कपल की यह फोटो कमाल की है. 
 

  • 11/14

प्री-वेड‍िंग फंक्शन के बीच इस फोटो में भी वरुण धवन का स्वैग देखा जा सकता है. सामने ढोल बज रहा है और वहीं पीछे सजे-धजे वरुण काफी हैंडसम लग रहे हैं.
 

  • 12/14

मंडप से भी वरुण और नताशा की एक और तस्वीर सामने आई है. इनमें वरुण और नताशा को बधाई देते उनके रिलेट‍िव भी देखे जा सकते हैं. 
 

  • 13/14

शादी के बाद न्यूलीवेड कपल के घर पार्टी की यह फोटो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही है. केक कट करते वरुण और नताशा के होठों पर मुस्कान उनके मुकम्मल प्यार को बयां कर रही है. 
 

  • 14/14

शादी की इन तस्वीरों के बीच नताशा दलाल की मेहंदी की फोटो भी वायरल है. इसमें वीणा नगड़ा नताशा के हाथों में वरुण के नाम की मेहंदी रचती देखी जा सकती हैं. 

PHOTOS: Varun Dhawan Natasha Dalal Fanpage 
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement