Advertisement

बॉलीवुड

वेडिंग एनिवर्सरी पर विराट कोहली को मिस कर रहीं अनुष्का शर्मा, कहा-जल्द हम तीन होंगे

aajtak.in
  • 11 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST
  • 1/8

बॉलीवुड और स्पोर्ट्स जगत में विरुष्का की जोड़ी को सुपरहिट माना जाता है. इस कपल की बॉन्डिंग से लेकर आपसी केमिस्ट्री तक, सबकुछ इतना बेमिसाल रहता है कि सभी उन पर फिदा हो जाते हैं.

  • 2/8

अब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मना रहे हैं. इस खास मौके पर विराट ने सोशल मीडिया पर अनुष्का संग एक खास फोटो शेयर की है. शादी की इस फोटो में अनुष्का शर्मा के एक्सप्रेशन सभी का दिल जीत रहे हैं.

  • 3/8

वायरल फोटो में अनुष्का खुलकर हंसती दिख रही हैं. वहीं विराट भी उन्हें देख मुस्कुरा रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए विराट ने लिखा है- तीन साल पहले ये और अब पूरी जिंदगी साथ में.

Advertisement
  • 4/8


विराट के अलावा अनुष्का ने भी इस खास मौके पर एक फोटो शेयर की है. फोटो में वे विरोट को गले लगाए खड़ी हुई हैं. अभी इस समय विराट क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बिजी हैं, ऐसे में वे उन्हें मिस कर रही हैं.

  • 5/8

अनुष्का ने लिखा है- हमारे तीन साल,  बहुत जल्द हम भी तीन हो जाएंगे. तुम्हारी याद आ रही है. विराट के साथ-साथ अनुष्का की इस पोस्ट पर भी कई तरह के कमेंट किए जा रहे हैं.

  • 6/8

मालूम हो कि कुछ महीने पहले ही विरुष्का ने खुशखबरी देते हुए बताया था कि उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है. कोरोना काल में मिली उस गुड न्यूज ने सभी को खुश कर दिया था.

Advertisement
  • 7/8

दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो ये साल 2013 में पहली बार मिले थे. एक एड शूट के दौरान ही विराट और अनुष्का ने एक दूसरे को जाना था. इसके बाद मुलाकातों का सिलसिला चलता रहा और दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए.

  • 8/8

ये अलग बात रही कि लंबे समय तक विराट और अनुष्का ने अपने रिलेशन को छिपाकर रखा था. लेकिन फिर 2014 में क्रिकेट स्टेडियम से विराट का अनुष्का को दिया फ्लाइंग किस ऐसा वायरल हुआ कि फिर तो दोनों की लव स्टोरी जग जाहिर हो गई. इस कपल ने 2017 में शादी कर ली.

(INSTAGRAM)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement