फरवरी का महीना यूं तो रोमांस का महीना होता है. इस महीने 14 फरवरी को कपल्स वैलेन्टाइन्स डे मनाते हैं. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में इस बार फरवरी का महीना मर्डर मिस्ट्री और थ्रिलर के नाम होने वाला है. फरवरी में कई वेब सीरीज रिलीज होने वाले हैं जिनका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आइए जानें फरवरी के इन अपकमिंग प्रोजेक्ट के नाम.
लाहौर कॉन्फिडेंशियल
4 फरवरी को जी5 ओरिजिनल फिल्म लाहौर कॉन्फिडेंशियल रिलीज होगी. ये एक स्पाई लव स्टोरी है. इस फिल्म में ऋचा चड्ढा, करिश्मा तन्ना और अरुणोदय सिंह मुख्य किरदारों में हैं. लाहौर कॉन्फिडेंशियल की कहानी दो मुल्कों के स्पाई एजेंट्स के प्यार और फर्ज पर कुर्बान होने की कहानी है.
द फैमिली मैन 2
12 फरवरी को अमेजन प्राइम पर बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज द फैमिली मैन का दूसरा सीजन आने वाला है. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक तांडव को लेकर चल रहे विवाद के मद्देनजर इसके रिलीज डेट को आगे बढ़ाया जा सकता है.
5 फरवरी को ऑल्ट बालाजी और जी5 पर LSD- लव स्कैंडल एंड डॉक्टर्स वेब सीरीज आएगी. ओटीटी की दुनिया में यह पहला मेडिकल थ्रिलर बताया जा रहा है.
14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर जी5 पर एक्सक्लूसिव सीरीज क्रैश रिलीज होगी. यह चार भाई-बहनों की कहानी है. अनुष्का सेन, अदिति शर्मा और रोहन मेहरा मुख्य किरदारों में हैं. सीरीज का निर्माण एकता कपूर ने किया है.
लाइव टेलीकास्ट
12 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव टेलीकास्ट वेब सीरीज स्ट्रीम होगी. यह हॉरर सीरीज है, जिसमें काजल अग्रवाल मुख्य भूमिका में हैं. सीरीज के ट्रेलर में एक घर में टीवी क्रू, कलाकारों को भूत बनाकर भेजता दिखाई देता है.
गर्ल ऑन द ट्रेन
26 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर परिणीति चोपड़ा की गर्ल ऑन द ट्रेन फिल्म रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है. इसमें मर्डर मिस्ट्री और थ्रिलर का मजेदार डोज देखने को मिल रहा है.