सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून को उनके बांद्रा स्थित फ्लैट में हुआ था. एक्टर की मौत के बाद पोस्टमॉर्टेम के लिए उनका शव मुंबई के कूपर अस्पताल में ले जाया गया था. वहां सुशांत के अंतिम दर्शन के लिए उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती अपने परिवार संग पहुंची थीं.
सुशांत को आखिर बार देखने के बाद रिया का क्या रिएक्शन था, इसका अब खुलासा हुआ है. मुंबई में करणी सेना के उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह राठौड़ ने इसका खुलासा किया है, उन्होंने ही कूपर अस्पताल में रिया को सुशांत के पार्थिव शरीर को दिखाया था.
सुरजीत सिंह राठौड़ ने अपने बयान में कहा- मैं 15 जून को कूपर अस्पताल गया था. मुझसे करणी सेना के राज्य अध्यक्ष ने कूपर अस्पताल जाने को कहा था.
सुरजीत कहते हैं, स्टाफ को रिक्वेस्ट करने पर ही रिया को सुशांत का शव देखने के लिए अनुमति दी गई थी. शवगृह में सुशांत के चेहरे से मैंने ही कपड़ा हटाया था. रिया ने जब सुशांत को देखा तो उसने सीने पर हाथ रखकर सिर्फ इतना कहा- सॉरी बाबू.
अब सुरजीत का ये खुलासा सोशल मीडिया पर हर तरफ छाया हुआ है. हर जगह रिया के सॉरी बाबू की ही चर्चा हो रही है. लोग अलग-अलग तरह से रिया के सॉरी बाबू पर रिएक्ट कर रहे हैं.
लोगों का कहना है कि क्यों रिया ने आखिरी बार सुशांत को देखने के बाद सॉरी कहा. ऐसा क्या हुआ था कि रिया ने कुछ और नहीं बस सॉरी बाबू बोला. मालूम हो, इन दिनों रिया को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है.
सुशांत सिंह सुसाइड केस में रिया चक्रवर्ती मुख्य आरोपी मानी जा रही हैं. सुशांत के पिता ने बिहार में रिया के खिलाफ उनके बेटे के पैसे हड़पने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. हालांकि रिया ने इन सभी आरोपों को गलत बताया है.
सुशांत केस में ईडी के बाद रिया पर सीबीआई का शिंकजा कसने वाला है. सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद सीबीआई ने मामले की जांच तेज कर दी है. अब तक कई लोगों से पूछताछ भी हो चुकी है.
सीबीआई ने सबसे पहले सुशांत सिंह राजपूत के कुक नीरज से पूछताछ की. नीरज वही शख्स है जिसने सुशांत को आखिर बार पीने के लिए जूस दिया था और सुशांत की डेड बॉडी को पंखे से लटकते हुए देखा था.
सीबीआई ने मुंबई पुलिस से सुशांत से जुड़े सभी दस्तावेज ले लिए हैं. सीबीआई ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल भी उठाए हैं. सुशांत का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर और एक्सपर्ट की टीम से सीबीआई के अफसर पूछताछ करेंगे.