पिछले दिनों कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपने एक फैंन की रिक्वेस्ट को पूरा करते हुए उन्हें और उनके परिवार को अपने शो के सेट पर इनवाइट किया था. फैंस के प्रति कपिल के इस जेस्चर ने यूजर्स का दिल जीत लिया और फैंस कपिल की जमकर तारीफ करने लगे. ऐसे में कई फैंस ने तो यहां तक कह डाला कि एक ही दिल कितनी बार जीतोगे. हालांकि यह पहला वाकया नहीं है, जब किसी स्टार ने फैंस के लिए कुछ स्पेशल किया है. ऐसे कई किस्से सुपरस्टार्स संग भी हुए हैं, जिन्हें जानकर आप खुद हैरान हो जाएंगे..
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी फैंस की अहमियत जानते हैं. यही वजह है कि उन्होंने अपने करोड़ों फैंस को डेडिकेट करते हुए फैन फिल्म ही बना दी थी. शाहरुख आए दिन क्रेजी फैंस का सामना करते रहते हैं. एक बार शाहरुख ने फैन के प्रमोशन के दौरान अपने फैंस से रिक्वेस्ट की वे उनकी फिल्म के ट्रेलर का अपना वर्जन बनाकर उन्हें शेयर करें. एक फैन का ट्रेलर किंग खान को इतना पसंद आया कि उन्होंने उस लकी फैन को अपने यहां वीएफएक्स टीम में जॉब दे दी थी.
संजय दत्त के फैंस बेहद ही इमोशनल माने जाते हैं. जब संजय जेल में कैद थे, तो उस वक्त उनके एक फैन संदीप जो पेशे से रिक्शा ड्राइवर भी था, ने कसम खाई थी कि जब तक संजू बाबा जेल ने वापस नहीं लौटते हैं, तब तक वो नंगे पांव ही रहेंगे. जेल से वापस आने के बाद संजय को जब अपने इस फैन का पता चला, तो उन्होने फौरन मीटिंग फिक्स कर उनसे मुलाकात की. इस फैन ने अपने हथेली में संजय दत्त के फेस का टैटू भी बनाया है.
सलमान खान के फैंस केवल देश में ही नहीं विदेशभर में फैले हुए हैं. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक नन्हा फैन जब लीवर ट्रांसप्लांट के सिलसिले इंडिया आया था, तो उस वक्त इस नन्हें फैन के परिवार वालों ने पूरी कोशिश की कि उनका बच्चा एक झलक सलमान की देख ले. सलमान ने अपने इस फैन को निराश न करते हुए दिल्ली पहुंच गए और वहां जाकर उनसे मुलाकात की.
सदी के महानायक के फैन की दीवानगी देखनी है, तो आप उनके बंग्ले के पास चले जाएं, वहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में फैंस बिग बी की एक दीद के लिए खड़े रहते हैं. वैसे तो अमिताभ बच्चन के फैंस के बहुत से किस्से हैं, लेकिन 100 साल की एक बुजुर्ग महिला की दीवानगी की हद आपको हैरान कर देगी. अल्जाइमर से ग्रसित इस महिला को अमिताभ के अलावा और कुछ भी याद नहीं है. जब बिग बी को अपने इस फैन का पता चला, तो उन्होंने इस महिला संग अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया और उनसे काफी देर तक मुलाकात की.
सौरभ कांत श्रीवास्तव पेशे से डिजाइनर व आर्टिस्ट हैं. वे प्रियंका चोपड़ा के बहुत बड़े फैन भी हैं. उन्होंने प्रियंका के लिए एक बेहद ही खूबसूरत पेटिंग पोट्रेट भी की थी, जिसकी बारीकी देसी गर्ल को काफी भा गई. प्रियंका ने अपने इस आर्टिस्ट फैंस से मुलाकात कर उनके संग तस्वीरें भी खिंचवाई थी.
कोलकाता की ज्योति खुद को ऋतिक रौशन का बहुत बड़ा फैन मानती हैं. ज्योति के पास अपने इस फेवरेट स्टार की 10 हजार से भी ज्यादा तस्वीरें हैं. साथ ही उन्होंने ऋतिक के नाम का टैटू भी बनवाया है. ज्योति को किसी शो के बहाने मुंबई बुलाया गया जहां ऋतिक ने उन्हें सरप्राइज देकर इमोशनल कर दिया था. ऋतिक ने अपने इस फैन के लिए कॉफी तक बना डाली थी. जिसे देखकर ज्योति की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था.
दीपिका पादुकोण की खूबसूरती और दमदार एक्टिंग का तो हर कोई कायल है लेकिन कुछ ऐसे भी फैंस होते हैं, जो दीवानगी की हदें पार कर जाते हैं. दीपिका के एक फैन जो उन्हें सैकड़ों फैन मेल भेजा करते थे. दीपिका ने उन्हें एक अवॉर्ड शो में बुलाकर उनके साथ स्टेज शेयर किया था.
जब खिलाड़ी कुमार से मिलने हरियाणा से एक लड़के ने 42 दिनों का सफर पैदल चलकर तय किया था, तो अक्षय उसकी दीवानगी से काफी इमोशनल हो गए थे. अक्षय पर्सनली इस फैंस से मिलकर उससे ढेर सारी बातचीत भी की. फैन के घर लौटने का अरेंजमेंट खुद अक्षय कुमार ने किया था.