एक्टर ऋतिक रोशन का फिल्मी करियर, सफलता की वो कहानी बयां करता है जो सभी को नसीब नहीं होती है. ऋतिक ने अपनी एक्टिंग से अगर इंडस्ट्री में अलग मुकाम हासिल किया है तो वहीं दूसरी तरफ उनके लुक्स ने करोड़ों को उनका फैन बनाया है.
ऋतिक बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार में गिने जाते हैं जिन्हें किसी फिल्म में कास्ट करने के लिए मोटी फीस देनी पड़ती है. ऋतिक हर फिल्म के लिए करोड़ों में फीस लेते हैं, लेकिन ये ट्रेंड तो सिर्फ कुछ साल पुराना है.
जब ऋतिक ने अपने करियर की शुरुआत की थी, उस समय तो हालत ये थी कि ऋतिक को इसलिए कास्ट किया जाता था क्योंकि वे कम फीस में भी काम कर लेते थे.
अब कहने को ऋतिक, राकेश रोशन के बेटे थे, लेकिन उन्होंने अपना अलग ही स्ट्रगल देखा है. कहो ना प्यार के बाद ऋतिक को फिल्म मिशन कश्मीर में काम करने का मौका मिला था.
इस फिल्म को लेकर कहा जाता है कि ऋतिक रोशन को लीड एक्ट्रेस से भी कम फीस दी गई थी. ये वो दौर था जब प्रीति जिंटा अपने करियर के टॉप पर चल रही थीं. उनकी सभी फिल्में सुपरहिट साबित हो रही थीं.
ऐसे में विधु विनोद चोपड़ा ने मिशन कश्मीर में प्रीति जिंटा को मोटी फीस दी, लेकिन ऋतिक को एक्ट्रेस से चार लाख रुपये कम दिए. मेकर्स की नजरों में उस समय ऋतिक को इतनी बड़ी फिल्म में साइन करना ही एक खतरा था.
मालूम हो कि मिशन कश्मीर के लिए ऋतिक को 11 लाख रुपये दिए गए थे. वहीं प्रीति जिंटा को 15 लाख में साइन किया गया था. लेकिन कुछ फिल्मों के बाद ही ये ट्रेंड हमेशा के लिए बदल गया.
ऋतिक ने जैसे ही कोई मिल गया, कभी खुशी कभी गम, धूम 2 जैसी सुपरहिट फिल्में दी, उनकी लोकप्रियता में ऐसा इजाफा हुआ कि मेकर्स को उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करने के लिए काफी जेब ढीली करनी पड़ी.
Photo Credit- Hrithik Instagram