Advertisement

बॉलीवुड

Where is Faissal Khan: कहां हैं आमिर के भाई फैसल खान? फिल्मी करियर रहा फ्लॉप, सोशल मीडिया के हैं स्टार

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST
  • 1/10

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल तो आपने देखा ही होगा. लाल सिंह चड्ढा की रिलीज के वक्त बायकॉट ट्रेंड चला था. इस दौरान आमिर के भाई फैसल खान के पुराने इंटरव्यूज वायरल हुए थे. यूं कहें कि लाल सिंह चड्ढा की रिलीज के वक्त दोनों भाई सोशल मीडिया पर छाए रहे थे. फिल्म फ्लॉप हुई तो आमिर के 2 महीने के ब्रेक पर जाने की अटकलें हैं. मगर क्या आप ये जानते हैं कि फैसल खान कहां हैं?

  • 2/10

फैसल खान इस वक्त बिग बॉस 16 रिजेक्ट करने की वजह से चर्चा में हैं. अब जब फैसल सुर्खियों में छाए हुए हैं तो लोग जानना चाहेंगे कि आजकल वो कहां हैं और क्या कर रहे हैं? तो आपका इंतजार खत्म हो गया है. फैसल खान के बारे में इस रिपोर्ट में हम आपको बताने वाले हैं.

  • 3/10

फैसल खान अपने भाई आमिर खान की तरह सक्सेसफुल नहीं हो पाए. दोनों ने फिल्म मेला में साथ काम किया था. मगर मूवी बुरी तरह पिटी. फैसल का फिल्मी करियर नहीं चला तो उन्होंने टीवी का भी रुख किया. पर वहां भी एक्टर खास कमाल नहीं दिखा पाए.

Advertisement
  • 4/10

फैसल फिल्मों में आज भी काम करते हैं. वे साउथ की मूवी में भी दिखते हैं. मगर उनकी ये फिल्में कब आती हैं और कब थियेटर्स से उतर जाती हैं, इसके बारे में कम ही लोग जानते हैं. फैसल खान की पिछली फिल्म इसी साल रिलीज हुई है. ये कन्नड़ फिल्म थी. इसका नाम Oppanda था. 

  • 5/10

फैसल खान ने 1969 में प्यार का मौसम फिल्म से डेब्यू किया था. इसके बाद वे कयामत से कयामत तक, जो जीता वही सिकंदर, मेला, मदहोश, दुश्मनी, बॉर्डर हिंदुस्तान का, बस्ती, चांद बुझ गया, चिनार दास्तान ए इश्क, फैक्ट्री में नजर आएं. फैसल ने टीवी सीरीज आंधी में भी काम किया था.

  • 6/10

फिल्म प्यार का मौसम के वक्त फैसल खान की उम्र 3 साल थी. इसमें उनका कैमियो रोल था. पहला लीडिंग रोल फैसल ने मूवी मदहोश में प्ले किया था. फिर 5 साल के ब्रेक के बाद वो मेला मूवी में नजर आए थे. पर उनकी एक भी फिल्म नहीं चली. फिर उन्होंने बीच में 10 साल का ब्रेक लिया और चिनार दास्तान ए इश्क से कमबैक किया, पर नतीजा फ्लॉप ही रहा.
 

Advertisement
  • 7/10

आपको मालूम नहीं होगा, पर फैसल खान एक्टर होने के साथ-साथ सिंगर और डायरेक्टर भी हैं. फैसल ने फिल्म फैक्ट्री से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था. उन्होंने फिल्म में गाना भी गाया था.

  • 8/10

फिल्मों में कम नजर आने वाले फैसल खान सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. फैसल खान इंस्टा पर काफी एक्टिव हैं. उनके 19.7k फॉलोअर्स हैं. फैसल इंस्टा पर लाइव वीडियो में फैंस संग बातचीत भी करते हैं. अपने डेली रूटीन और आउटिंग के फोटोज वो शेयर  करते हैं. 

  • 9/10

फैसल के बारे में अगर आपको भी जानना हो तो उनका इंस्टा प्रोफाइल बेस्ट ऑप्शन रहेगा. इन पोस्ट्स के जरिए फैसल कहां हैं और क्या कर रहे हैं, सब कुछ जाना जा सकता है. फैसल को एक टीवी शो का ऑफर भी मिला है. उम्मीद है फैंस फैसल को जल्द स्क्रीन पर देख पाएं.
 

Advertisement
  • 10/10

Photos: Faissal Khan Instagram

Advertisement
Advertisement