एक्टर, मॉडल, वॉइस ओवर आर्टिस्ट, सब एक साथ बनना आसान नहीं. पर एक्ट्रेस आयशा अहमद ने कर दिखाया है. आज के समय में आयशा अहमद, फेमस एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि काफी जानी- मानी हीरोइन बन गई हैं. वो बात अलग है कि इन्होंने फिल्मों से ज्यादा अपनी पहचान ओटीटी पर बनाई है.
पिछले कुछ सालों में आयशा अहमद ने इंडस्ट्री में अपने लिए एक जगह क्रिएट की है. हर किसी के लिए यह आसान नहीं होता. केवल पांच साल के करियर में आयशा अहमद ने काफी ऊंची उड़ान भरी है. आखिर मां रुखसार रहमान और सौतेले पिता फारूक कबीर का जो इनके सिर पर हाथ रहा है.
कहते हैं कि अगर आपका परिवार फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखता है जो आपके लिए यहां जगह क्या पहचान बनानी भी आसान हो जाती है. क्योंकि आप स्टार किड बन जाते हैं. नेपोटिज्म तो आपको झेलना पड़ता ही नहीं है. पर आयशा अहमद के लिए यह राह आसान नहीं रही. सिंगल पेरेंट के साथ पली- बढ़ी आयशा अहमद ने अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल्स देखे.
आयशा अहमद ने करियर की शुरुआत साल 2016 में की थी. फिल्म का नाम था 'तुम बिन 2'. इसके बाद साल 2018 में आयशा अहमद फिल्म '3 स्टोरीज' में नजर आईं. मालिनी माथुर का इन्होंने किरदार निभाया था. 'जिंदगी इनशॉर्ट', 'बालकनी बडीज' और 'माइन वन' जैसी वेब सीरीज में यह नजर आ चुकी हैं.
मुंबई, महाराष्ट्र में जन्मीं आयशा अहमद ने अपनी पढ़ाई नानी के पास रहकर की है. क्योंकि मां मुंबई में रहकर सर्वाइवल के लिए इंडस्ट्री में काम ढूंढ रही थीं और कुछ काम कर भी रही थीं तो ऐसे में वह आयशा अहमद की परवरिश पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाईं. जिसके चलते उन्होंने अपनी मां के पास आयशा अहमद को भेज दिया था. आयशा अहमद का ज्यादातर बचपन रामपुर में बीता.
पर जब आयशा अहमद की नानी का निधन हुआ तो इन्हें बोर्डिंग स्कूल भेजा गया. वहां, यह कई बार बुली हुईं. एक किस्सा शेयर करते हुए आयशा अहमद ने बताया था कि बाथरूम में उनके लिए लिखा था- पानी बचाओ और रुखसार की बेटी के साथ नहाओ.
बतौर चाइल्ड, आयशा अहमद इस वाकया से काफी आहत हुई थीं. इनके मेंटल हेल्थ पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा था. लेकिन जब यह पूरी बात आयशा अहमद ने अपनी मां रुखसार को बताई तो वह हंसने लगीं. उन्होंने आयशा अहमद को समझाया, तब जाकर उन्होंने वहां बोर्डिंग स्कूल की पढ़ाई पूरी की.
आयशा अहमद का एक्टिंग की फील्ड में किस्मत आजमाने का कोई इरादा नहीं था. वह कभी भी एक फिल्मी चाइल्ड नहीं रहीं, जिनका बचपन फिल्में देखकर गुजरा हो. बोर्डिंग स्कूल खत्म होने के बाद आयशा अहमद जब मुंबई वापस आईं तो उन्होंने मीठीबाई कॉलेज में एडमिशन मिला.
इस दौरान आयशा अहमद के सौतेले पिता फारूक कबीर ने उन्हें एक्टिंग वर्कशॉप अटेंड करने की सलाह दी. और साथ में यह भी कहा कि अगर एक्टिंग में मन न लगे तो वह लोगों के साथ केवल बातचीत भी कर सकती हैं और उन्हें परख सकती हैं.
एक्टिंग वर्कशॉप में आयशा अहमद को काफी मजा आने लगा. वह इस काम को पसंद करने लगीं. तभी आयशा अहमद ने तय कर लिया था कि वह एक्टिंग में अपना सिक्का जमाएंगी. हालांकि, जब मां से आयशा अहमद ने यह बात शेयर की तो उन्होंने कहा कि यह आसान फील्ड नहीं.
पर आयशा अहमद ने तय किया कि उनके लिए अपनी राह बनाना मुश्किल भी नहीं है. 20-21 साल की उम्र में आयशा अहमद को काम मिलने लगा. पहले उन्होंने टीवी एड्स किए, इसके बाद ऑडिशन देकर वेब सीरीज और फिल्मों में अपनी जगह बनानी शुरू की.
आज अपने काम को आयशा अहमद काफी पसंद करती हैं. इससे प्यार करती हैं. करियर में तेजी से आगे भी बढ़ रही हैं. रियल लाइफ पर अगर एक नजर दौड़ाएं तो यह काफी ग्लैमरस हैं. फिटनेस और टोन्ड बॉडी से दर्शकों को इंप्रेस करती हैं. इंस्टाग्राम पर आयशा अहमद काफी एक्टिव रहती हैं. काम और पर्सनल लाइफ को लेकर कई बार अपडेट्स भी फैन्स संग शेयर करती नजर आती हैं.
(photos- aisharahmed, instagram)