Advertisement

बॉलीवुड

Who is Bunty Sajdeh: कौन है रिया चक्रवर्ती का बॉयफ्रेंड? विराट कोहली संग खास कनेक्शन, सोनाक्षी संग रहा अफेयर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST
  • 1/11

रिया चक्रवर्ती के फैंस के लिए गुड न्यूज है. रिपोर्ट्स हैं कि रिया रिलेशनशिप में हैं, उन्हें फिर से प्यार हो गया है. रिया को लाइफ में आगे बढ़ता हुआ देखकर एक्ट्रेस के फैंस उनके लिए सुपर हैप्पी हैं. लेकिन वो लकी मैन कौन है, जिसपर रिया का दिल आया है? आइए आपको बताते हैं. 
 

  • 2/11

लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह के भाई बंटी सजदेह को डेट कर रही हैं. दोनों एक दूसरे संग इसी साल रिलेशनशिप में आए हैं और अपनी लव लाइफ को प्राइवेट रखना चाहते हैं.

  • 3/11

बंटी सीमा सजदेह के भाई होने के साथ खुद की भी खास पहचान रखते हैं. वे बॉलीवुड और स्पोर्ट्स की कई बड़ी हस्तियों संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं. बंटी सजदेह एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स की बड़ी टैलेंट मैनेजमेंट फर्म्स के मालिक हैं. इसी वजह से बंटी के कई बड़े स्टार्स संग अच्छे रिश्ते हैं. 

Advertisement
  • 4/11

आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन सच तो यही है. रिया से पहले बंटी का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा संग भी जुड़ चुका है. दोनों अपने लिंक अप की खबरों को लेकर भी सुर्खियों में रह चुके हैं. एक समय पर सोनाक्षी संग बंटी के शादी करने की भी चर्चा थी. 

  • 5/11

सोनाक्षी के अलावा बंटी का नाम बॉलीवुड की कई दूसरी हसीनाएं जैसे सुष्मिता सेन, दीया मिर्जा, नेहा धूपिया के साथ भी जुड़ चुका है. 

  • 6/11

बंटी की पहले शादी भी हो चुकी है. बंटी ने साल 2009 में गर्लफ्रेंड अंबिका चौहान संग गोवा में शादी रचाई थी. इस शादी में बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान ने भी शिरकत की थी. हालांकि, बंटी और अंबिका की शादी लंबे समय तक चल नहीं पाई. शादी के कुछ समय बाद बंटी और उनकी पत्नी ने तलाक लेकर अपने रास्ते जुदा कर लिए थे. 

Advertisement
  • 7/11

बंटी की कई क्रिकेटर्स संग अच्छी दोस्ती है. वे विराट कोहली, युवराज सिंह, केएल राहुल के काफी करीब हैं. बंटी अक्सर ही इन सभी स्टार्स संग तस्वीरें शेयर करते हैं. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो बंटी की इन सभी में सबसे पक्की दोस्ती विराट कोहली से है. बंटी के इंस्टाग्राम पर विराट संग आपको उनकी कई थ्रोबैक फोटोज मिल जाएंगी, जिससे ये पता चलता है कि दोनों की दोस्ती काफी पुरानी है. 

  • 8/11

बंटी सजदेह का क्रिकेटर रोहित शर्मा संग भी खास कनेक्शन है. रोहित शर्मा की शादी रितिका सजदेह से हुई है, जो बंटी की कजिन सिस्टर हैं. ऐसे में बंटी रोहित शर्मा के रिश्तेदार हुए.

  • 9/11

मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि रिया बंटी की क्लाइंट रह रह चुकी हैं. यही वजह है कि जब सुशांत के निधन के बाद रिया से पूछताछ की जा रही थी, तब बंटी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था. हालांकि, दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हाल ही में हुई है. 

Advertisement
  • 10/11

बंटी और रिया अपने रिलेशनशिप को तो सीक्रेट ही रखना चाहते हैं, लेकिन ये देखने वाली बात होगी कि दोनों पब्लिकली एक दूसरे के लिए अपने प्यार को कब एक्सेप्ट करते हैं. 

  • 11/11

(Photos Credit: Bunty Sajdeh Instagram)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement