कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जिनकी कहानी आपके जहन में हमेशा के लिए कैद हो जाती है. कुछ ऐसी होती हैं, जिन्हें देखकर रूह कांप जाती है. ऐसी फिल्में देखने की क्यूरियॉसिटी अलग ही होती है, है ना? साउथ एक्ट्रेस ऋतिका सिंह एक ऐसी ही कहानी आप सभी के सामने लेकर आ रही हैं, जिसे देखने के बाद आप शायद ब्लैंक हो सकते हैं. आपके पास शायद कहने के लिए शब्द न हों. या फिर आप थोड़ी देर के लिए चुप हो जाएं.
ऋतिका सिंह की फिल्म 'इन कार' (InCar) का केवल पोस्टर ही रिलीज हुआ है और फैन्स के बीच इसकी चर्चा होने लगी है. फिल्म का ट्रेलर 17 फरवरी को रिलीज होने वाला है, जिससे फैन्स काफी उम्मीदें लगाकर बैठे हैं. पोस्टर देखकर साफ पता चल रहा है कि एक्ट्रेस ऋतिका सिंह एक ऐसा रोल को अदा करती नजर आने वाली हैं, जिसे निभाना हर किसी के बस की शायद बात न हो.
ऋतिका सिंह, गाड़ी की पीछे वाली सीट पर दो आदमियों के बीच बैठी हैं. फ्रंट में एक शख्स गाड़ी चला रहा है और दूसरा उसके बगल में बैठा है. चारो के चेहरों पर शैतानी मुस्कुराहट नजर आ रही है. आगे बैठे एक शख्स के हाथ में पिस्तौल दिख रही हैं. वह ऋतिका सिंह को डरा- धमका रहे हैं.
वहीं, पीछे की सीट पर बैठीं ऋतिका सिंह के चेहरे पर चोट के निशान हैं. चेहरा एकदम डरा, सहमा नजर आ रहा है. और एक्ट्रेस रो रही हैं. यानी उनके साथ कोई ऐसी घटना होने वाली है, जिसके बाद शायद उनकी पूरी जिंदगी बदल जाए. फिल्म का निर्देशन हर्ष वर्धन ने संभाला है.
स्टार कास्ट में ऋतिका सिंह के अलावा, मनीष झनझोलिया, संदीप गोयत, सुनील सोनी और ज्ञान प्रकाश नजर आने वाले हैं. फिल्म 3 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. यह हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज हो रही है.
यह तो रही ऋतिका सिंह की फिल्म को लेकर जानकारी. अब आपको देने जा रहे हैं ऋतिका सिंह की रियल लाइफ के बारे में जानकारी. तो आपको बता दें कि ऋतिका सिंह पेशे से मार्शल आर्ट्स और किकबॉक्सर हैं. बचपन से इनके पिता ने इन्हें दोनों चीजों में प्रैक्टिस करवाई और ट्रेनिंग दी.
सिर्फ इतना ही नहीं, ऋतिका सिंह नेशनल लेवल तक पर किकबॉक्सिंग और मार्शल आर्ट्स में हिस्सा ले चुकी हैं. 'सुपर फाइट लीग' तक में यह शामिल हो चुकी हैं. पर साल 2013 में जब यह 'सुपर फाइट लीग' के एक ऐड में नजर आईं तो इन्हें एक डायरेक्टर ने नोटिस किया. बस यहीं से इनकी किस्मत बदलती चली गई.
किकबॉक्सिंग और मार्शल आर्ट्स को साइड रख, ऋतिका सिंह फुलटाइम एक्टिंग करने लगीं. साल 2016 में बायलिंगुअल फिल्म 'साला खडूस' में ऋतिका सिंह ने लीड रोल प्ले किया था. आर माधवन संग इनकी जोड़ी बनी थी.
इस फिल्म के लिए इन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद इन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. ऋतिका सिंह ने काफी सारी साउथ फिल्में कीं. इन्हें दर्शकों ने खूब पसंद भी किया. बड़े पर्दे पर कई दमदार रोल अदा किए. अब देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर ऋतिका सिंह अपनी आने वाली फिल्म 'इन कार' से दर्शकों को कैसे इंप्रेस कर पाती हैं. खासकर हिंदी फैन बेस को.
(photos- ritika_offl, instagram)