1 से 7 अगस्त तक वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक चल रहा है. इस दौरान कई सेलेब्स ब्रेस्टफीडिंग की महत्वता बताते हुए पोस्ट शेयर कर रहे हैं. सेलेब्स अपने बच्चों को ब्रेस्टफीड कराते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग ब्रेस्टफीडिंग के प्रति खुद को जागरुक कर सके, इसे लेकर ओपन रहे और शर्मिंदगी ना महसूस करें.
ब्रेस्डफीडिंग को लेकर सबसे बड़ा मिथ महिलाओं के बीच ये है कि उनकी बॉडी शेप इससे खराब हो जाएगी, वजन बढ़ेगा. लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि ब्रेस्टफीड से महिला और बच्चे दोनों के लिए कई फायदे हैं. मां के दूध से बच्चे की इम्यूनिटी मजबूत होती है. ये महिला को वजन घटाने में मदद करता है. इसी भ्रम को दूर करने और पब्लिक में ब्रेस्ड फीड को लेकर शर्मिंदा ना महसूस करने के इरादे से सेलेब्स ने लोगों में अवेयरनेस फैलाने की बड़ी पहल की है.
एक्ट्रेस लीजा हेडन अपनी लाइफ में चॉइस को लेकर बेबाक रही हैं. लीजा ने बेटे को ब्रेस्टफीड कराते हुए ये फोटो 2017 में शेयर की थी. अपनी पोस्ट में लीजा ने ब्रेस्टफीड के फायदे बताए थे. उन्होंने बताया था कि कैसे ब्रेस्टफीड की वजह से वे शेप में वापस लौट पाई थीं. माना कि ब्रेस्टफीडिग लंबा और चैलेंजिंग प्रोसेस है लेकिन एक मां और बच्चे के बीच कनेक्शन बनाने का खूबसूरत तरीका है.
टीवी एक्ट्रेस एकता कॉल ने अपने बेटे को ब्रेस्टफीड कराते हुए ये फोटो शेयर की है. उन्होंने अपनी पोस्ट में ब्रेस्टफीडिंग को प्रमोट किया है. एकता ने ये भी कहा कि हर महिला का अधिकार है कि वे अपने बच्चे को कहीं भी और कभी भी ब्रेस्टफीड करा सकती है.
एक्ट्रेस पद्म लक्ष्मी की ये फोटो वर्किंग मॉम के लिए एकदम सटीक है. इस फोटो में आप देख सकते हैं कैसे शूट के लिए मेकअप करते हुए पद्म लक्ष्मी अपने बच्चे को ब्रेस्टफीड करा रही हैं.
टीवी एक्ट्रेस शिखा सिंह ने पिछले दिनों अपने बेटे को ब्रेस्टफीड कराते हुए फोटो शेयर की थी. इस फोटो को लेकर शिखा को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. अपनी इस पोस्ट के जरिए शिखा ने ये बताने की कोशिश की थी कि एक बच्चे के लिए मां का दूध सर्वोत्तम होता है.
नेहा धूपिया ने भी बेटी मेहर को ब्रेस्टफीड कराते हुए फोटो शेयर की थी. अपनी पोस्ट में नेहा ने ये बताने की कोशिश की थी कि आज भी महिलाओं को अपने बच्चे को दूध छुपकर पिलाना पड़ता है. नेहा ने बताया था कि कैसे आउटडोर शूट पर वे मेहर को दूध पिलाने के लिए पेड़ के पीछे गई थीं. नेहा ने पब्लिक प्लेस में नर्सिंग रूम होने की बात कही थी.
एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने ब्रेस्टफीडिंग को लेकर शेयर की गई अपनी पोस्ट में उन न्यू मॉम की परेशानी का जिक्र किया था, जिन्हें कम मिल्क सप्लाई होता है. समीरा ने अपनी पोस्ट में उन महिलाओं को इस पर शर्मिंदा और दबाव ना महसूस करने की बात कही थी. समीरा के मुताबिक, हर मां प्यार और इज्जत डिजर्व करती है.
मॉडल गीलू जोसेफ की 2018 में एक मैगजीन के कवर पेज पर ब्रेस्टफीड कराते हुए फोटो शेयर की गई थी. गीलू की इस फोटो पर हंगामा मचा था. मॉडल और मैगजीन के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. मैगजीन के कवर को शेयर करते हुए लिखा गया था- हमें घूरों मत, हम ब्रेस्टफीड करा रहे हैं.