Advertisement

बॉलीवुड

कहां हुई पहली मुलाकात, कैसे हुआ प्यार? यामी गौतम ने सीक्रेट रिलेशन पर कहा ये

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST
  • 1/11

यह बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम के लिए पहली नजर का प्यार नहीं था, बल्कि फिल्म निर्माता आदित्य धर के साथ दोस्ती थी, जो एक ऐसे बंधन में बदल गई, जिसे वह जीवन भर संजो कर रखेंगी. 

  • 2/11

यामी गौतम और आदित्य धर ने 4 जून 2021 को सात फेरे लिए. आदित्य एक लेखक, निर्देशक और गीतकार हैं. यामी गौतम और आदित्य धर ने अपनी शादी की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की थी. आपको बता दें यह उनके होमटाउन हिमाचल प्रदेश में एक निजी समारोह था. 

  • 3/11

दोनों लंबे समय से एक दूसरे के साथ हैं और दोनों ने अपने रिश्ते को स्पॉटलाइट से दूर रखा एक्ट्रेस का कहना है कि वह अपने करीबी दोस्तों के लिए बहुत सम्मान करती हैं जिन्होंने इसे सीक्रेट रखा.

Advertisement
  • 4/11

जब यामी से पूछा गया कि- आपकी शादी को एक महीने से अधिक समय हो गया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया था तो आपके जीवन का यह नया फेज कैसा गुजर रहा है? इसपर यामी ने कहा, "मैं अभी काम कर रही हूं. हमें मुश्किल से एक-दूसरे के साथ टाइम बिताने को मिलता है, लेकिन हम कभी भी एक दूसरे से शिकायत नहीं करते हैं."

  • 5/11

इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि हर किसी के मन में एक ही सवाल होता है कि उन्होंने डेटिंग कब शुरू की और यह लव स्टोरी कहां से शुरू हुई? इसपर यामी बताया कि- उनकी मुलाकात फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान हुई थी. 

  • 6/11

एक्ट्रेस ने कहा, "मैं कहूंगी कि शुरुआत उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (2019) के प्रमोशन के दौरान हुई थी. तभी हमारी बात होने लगी. मैं इसे डेटिंग नहीं कहूंगी, लेकिन हां, वह एक समय था. जब हम एक-दूसरे के साथ बातचीत करने लगे और दोस्ती कि शुरुआत हुई. 
 

Advertisement
  • 7/11

यामी से पूछा गया कि आपका और आदित्य का रिश्ता प्रोफेशनल नोट पर शुरू हुआ था, लेकिन आपको कब पता चला कि वह वही व्यक्ति हैं, जिसके साथ आप अपना जीवन बिताना चाहते हैं?

  • 8/11

आपको अंदर से अहसास हो जाता है. यह ऐसा कुछ नहीं है जिसको आप समझा सकते हैं. आप सिर्फ जानते हैं. जब आप किसी व्यक्ति के वैल्यूज को और वह किस परिवार से ताल्लुक रखते हैं, इसको समझना शुरू कर देते हैं आपको अपने हितों में समानताएं या सामान्य चीजें साझा करने की जरूरत नहीं है, लेकिन आपकी वैल्यूज और आपके एथिक्स के जैसे होने चाहिए. 

  • 9/11

उन्होंने आगे कहा, "और हम इसे एक दूसरे के साथ बहुत अच्छे से साझा करते हैं. मेरे मन में आदित्य के लिए बहुत सम्मान है और एक प्रोफेशनल व्यक्ति और एक इंसान के रूप में भी उनकी इज्जत करती हूं. 

Advertisement
  • 10/11

मैं आपको बता दूं कि- शादी से ठीक पहले, मेरे दोस्तों सहित बहुत से लोग बोल रहे थे, 'आप इतने शांत कैसे लग रही हैं? घबराहट कहां है? स्ट्रेस नहीं है क्या? आवाज में घबराहट कहां है? क्या हुआ?' उस दौरान मैं बेहद खुश थी क्योंकि मुझे पूरा यकीन था कि हम क्या कर रहे हैं. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे आदित्य के माता-पिता और उनका खूबसूरत परिवार मिला.

  • 11/11

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम getty images. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement