Advertisement

बेटे आजाद संग Aamir Khan की मस्ती, तेज बारिश में खेला फुटबॉल, क्या आपने देखा Video?

आमिर खान ने अपने लिटिल प्रिंस आजाद संग बारिश में दिल खोलकर मस्ती की. जी हां, आमिर ने मुंबई की तेज बारिश में जमकर फुटबॉल खेला. आमिर को उनके बेटे संग यूं फुटबॉल खेलते देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. आप भी देखिए वीडियो....

आमिर खान आमिर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST
  • बेटे संग आमिर ने खेला फुटबॉल
  • सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक ट्रू फैमिली मैन हैं. आमिर फिल्मों के साथ अपनी फैमिली को भी पूरा टाइम देते हैं. बेटी आयरा खान संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए आमिर खान के कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं और अब बेटे आजाद संग आमिर का ए़डोरेबल वीडियो फैंस के दिलों को जीत रहा है. 

Advertisement

बेटे संग आमिर की मस्ती

बारिश के सुहाने मौसम में बच्चों संग खेल-कूद करने का मजा ही कुछ खास होता है. आमिर खान ने भी अपने लिटिल प्रिंस आजाद संग बारिश में दिल खोलकर मस्ती की. जी हां, आमिर ने मुंबई की तेज बारिश में जमकर फुटबॉल खेला. आमिर को उनके बेटे संग यूं फुटबॉल खेलते देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. 

'रॉकस्टार' बने अमिताभ बच्चन, फुल स्वैग में किया नाच पंजाबन का हुक स्टेप, फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर 


सफेद दाढ़ी, काला चश्मा लगाए रफ लुक में दिखा ये शख्स कौन? जिसे लोग समझ रहे अमिताभ बच्चन 

आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर बेटे संग एक्टर का एडोरेबल वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि इतनी तेज बारिश में आमिर और आजाद अपने फुटबॉल के गेम को कितना ज्यादा एन्जॉय कर रहे हैं. 

Advertisement

फैंस हुए आमिर पर फिदा

आमिर खान के मस्तीभरे अंदाज को फैंस काफी पसंद खर रहे हैं. वीडियो में आमिर की फिटनेस भी लजवाब है. सोशल मीडिया पर एक्टर का वीडियो छाया हुआ है. फैंस Wah great sir😍😍😍, So cute azad Aamir ❤, Good dad ❤️ लिखकर फादर- सन की स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. 

आप भी देखिए वीडियो और एन्जॉय कीजिए.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement