Advertisement

आमिर खान ने बताया 'महाभारत' बनाने से क्यों लग रहा डर, 'मैं दुनिया को दिखाना चाहता हूं कि...'

आमिर पिछले कई सालों से कहते आ रहे थे कि वो महाभारत को पूरे ग्रैंड स्केल के साथ स्क्रीन पर लाना चाहते हैं. रिपोर्ट्स में सामने आया था कि उन्होंने लंबे समय तक इस प्रोजेक्ट की तैयारी और रिसर्च करने के बाद इससे पीछे हटने का फैसला लिया था.

आमिर खान आमिर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

किरण राव के डायरेक्शन में बनी 'लापता लेडीज' को जबसे ऑस्कर अवॉर्ड्स में इंडिया की ऑफिशियल एंट्री बनाया गया है, तबसे फिल्म के प्रोड्यूसर आमिर खान भी बहुत एक्टिव हो गए हैं. आमिर ने अपनी फिल्म के लिए ऑस्कर कैम्पेन की शुरुआत कर दी है और इसके प्रमोशन में जुट चुके हैं. 

इसी सिलसिले में एक इंटरव्यू देते हुए आमिर ने बताया कि उनके लिए ऑस्कर जीत का क्या मतलब है. उन्होंने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत को लेकर भी बात की, जिसे स्क्रीन पर लाने का काम उन्होंने कुछ समय पहले शुरू किया था. आमिर ने बताया कि वो अपने ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम करने में क्यों डर रहे हैं. 

Advertisement

महाभारत बनाने से क्यों डर रहे आमिर 
आमिर पिछले कई सालों से कहते आ रहे थे कि वो महाभारत को पूरे ग्रैंड स्केल के साथ स्क्रीन पर लाना चाहते हैं. रिपोर्ट्स में सामने आया था कि उन्होंने लंबे समय तक इस प्रोजेक्ट की तैयारी और रिसर्च करने के बाद इससे पीछे हटने का फैसला लिया था. 

अब आमिर ने बीबीसी से बात करते हुए अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर बात की है. महाभारत का जिक्र होने पर आमिर ने कहा, 'ये मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है और ये बहुत डरावना प्रोजेक्ट है. ये बहुत विशाल है और मुझे डर लगता है कि इसे बनाने में मुझसे कोई गलती ना हो जाए. ये एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि भारतीय होने के नाते ये हमारे बहुत करीब है, ये हमारे खून में है. इसलिए मैं इसे एकदम सटीक तरीके से बनाना चाहता हूं. मैं हर भारतीय को गर्व महसूस करवाना चाहता हूं. मैं दुनिया को भी ये दिखाना चाहता हूं कि भारत के पास क्या है. मुझे नहीं पता ये कब बन पाएगी, लेकिन ये ऐसा प्रोजेक्ट है जिसके लिए मैं काम करना चाहता हूं.' 

Advertisement

ऑस्कर जीतने के सपने पर भी बोले आमिर 
आमिर ने ऑस्कर अवॉर्ड्स जीतने के सपने को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि अगर 'लापता लेडीज' ने इंडिया के लिए ऑस्कर जीत लिया तो लोग क्रेजी हो जाएंगे. आमिर ने ऑस्कर जीतने की उम्मीद पर कहा, 'मुझे नहीं पता कि एक कॉम्पिटीशन को कितना सीरियसली लिया जाना चाहिए. लेकिन मुझे बहुत खुशी होगी.' आमिर ने कहा कि जब कोई फिल्म ऑस्कर जीतती है तो लोग उसे और ज्यादा देखना चाहते हैं और इससे फिल्म को दुनिया भारत की ऑडियंस मिलती है. 

जब आमिर से पूछा गया कि 'लापता लेडीज' के ऑस्कर जीतने पर जनता का क्या रिएक्शन होगा? तो उन्होंने कहा, 'इससे जरूरी बात ये है कि, हम भारतीय इतने क्रेजी हैं और हम एक इंडियन फिल्म के ऑस्कर जीतने के इंतजार में मरे जा रहे हैं, तो पूरे देश में तूफान मच जाएगा. अगर हम जीते तो लोग पागल हो जाएंगे. मुझे बड़ी खुशी होगी अगर मैं अपने देश के लोगों के लिए ये अवॉर्ड जीत सकूं.' 

आमिर की बात करें तो उनकी अगली फिल्म 'सितारे जमीं पर' का शूट हाल ही में खत्म हुआ है. ये फिल्म 2025 की गर्मियों में रिलीज होगी. इसके अलावा रिपोर्ट्स हैं कि आमिर, रजनीकांत स्टारर फिल्म 'कुली' में एक बड़ा कैमियो करने वाले हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement