Advertisement

Exclusive: लापता लेडीज में आमिर करना चाहते थे काम, एक्स वाइफ किरण राव ने किया इनकार

आमिर खान प्रोडक्शन हाउस की फिल्म लापता लेडीज की अनाउंसमेंट हो चुकी है. फिल्म का निर्देशन आमिर की एक्स वाइफ किरण राव कर रही हैं. सोशल मीडिया पर जैसे ही फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ, तब से फैंस के बीच उत्सुकता जगी है. 

दुर्गेश कुमार-लापता लेडीज दुर्गेश कुमार-लापता लेडीज
नेहा वर्मा
  • ,
  • 22 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

अगर किसी प्रोजेक्ट में आमिर खान का नाम जुड़ जाए, तो जाहिर तौर पर इस बात की श्योरिटी हो जाती है कि फिल्म किसी न किसी समाजिक मुद्दे को जरूर अड्रेस करेगी. लापता लेडीज की कास्टिंग से इसके प्लॉट को लेकर हम आपसे कुछ एक्सक्लूसिव डिटेल शेयर कर रहे हैं. 

फिल्म में पंचायत फेम बनराकस अका दुर्गेश झा भी इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. दुर्गेश हमसे अपने किरदार, फिल्म के कॉन्सेप्ट पर कुछ बातें शेयर करते हैं. दुर्गेश बताते हैं, फिल्म एक लड़की की कहानी के ईर्द-गिर्द घूमती है. उसकी जिंदगी के उतार-चढ़ाव और स्ट्रगल पर कहानी का ताना-बाना बुना गया है. बात यह है कि यह लड़की पढ़ना चाहती है. इस कहानी में एक कांड होता है, जिसकी खोजबीन के लिए पुलिस की भी अहम भूमिका होती है. इसमें रवि किशन इंस्पेक्टर के किरदार में नजर आने वाले हैं. उनका हवलदार मैं बना हूं. फिल्म में रवि किशन, जामताड़ा फेम स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांता और निताशी गोयल हैं. ये लड़कियां मेन लीड कर रही हैं.

Advertisement

 

रवि किशन वाला रोल करना चाहते थे आमिर

आमिर खान संग अपनी पहली मुलाकात पर दुर्गेश कहते हैं, वो अक्सर सेट पर आते थे. बतौर प्रोड्यूसर वो इंस्पेक्शन करते थे कि काम ठीक से चल रहा है या नहीं. इस बीच एक दिलचस्प घटना यह हुई कि आमिर रवि किशन से आकर कहने लगे कि जोश फिल्म में मैं शाहरुख खान का किरदार करना चाहता था और लापता लेडीज में मुझे आपके पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाना था. मगर अफसोस किरण ने मुझे वो मौका नहीं देकर आपको दे दिया. दरअसल किरण ने यह आमिर को रिजेक्ट यह कहकर किया कि ये इतनी बड़ी फिल्म नहीं है, छोटे बजट की है, इसलिए किरदार के हिसाब से रवि हर तरह से परफेक्ट हैं. 

परफेक्शन के मामले में किरण भी आमिर से कम नहीं 
अपने किरदार और फिल्म के मिजाज पर बात करते हुए दुर्गेश कहते हैं, मेरे किरदार का नाम दूबे जी है. ह्यूमरस किरदार है. फिल्म का फ्लेवर थोड़ा सा ड्रामा और ह्यूमर का मिक्सअप है. मैं यहां डायरेक्टर किरण राव के बारे में ये कहना चाहूंगा कि वो परफेक्शनिस्ट हैं. बहुत रिहर्सल करवाती हैं. जब तक उन्हें अपना परफेक्ट शॉट नहीं मिलता है, तब तक टेक लेती रहती हैं. एक्टर उसमें कई बार इरीटेट भी हो सकता है, लेकिन हम लोगों को बड़ा मौज आता था क्योंकि हम थिएटर आर्टिस्ट्स हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. मेरा पंद्रह दिन का काम था. लोकेशन मुंबई और मध्यप्रदेश थी. 

Advertisement

पंचायत की शूटिंग रही शानदार

बता दें, दुर्गेश वेब शो पंचायत की वजह से घर-घर में पहचाने जाने लगे थे. सोशल मीडिया पर उनके किरदार के खूब मीम्स भी बने. दुर्गेश ने बताया कि वो हाल ही में पंचायत की शूटिंग कर वापस लौटे हैं. दुर्गेश कहते हैं, मैंने जब पंचायत में पहले सीजन काम किया था, तो मेरा एक दिन का शेड्यूल था. दूसरे सीजन में 20 दिनों का शेड्यूल रहा और तीसरे सीजन में मैं 28 दिन शूट को देकर आया हूं. ये जनता का प्यार है और बनराकस की पॉप्युलैरिटी का नतीजा है कि मेकर्स ने हमारे लिए खास स्क्रिप्ट लिखी है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement