Advertisement

#AskSRK: पहले पठान देखूं या हनीमून पर जाऊं? फैन के सवाल पर क्या बोले शाहरुख खान, सलमान को मारा ताना

#asksrk सेशन के दौरान एक सवाल ऐसा भी आया, जहां इनडायरेक्टली सलमान खान को ताना मारा गया. क्योंकि सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का टीजर पठान फिल्म के साथ ही थियेटर में पहले दिखाया जाएगा. तो यूजर ने पूछ डाला- इतने सारे टीजर और ट्रेलर पठान के साथ आ रहे हैं, लगे हाथों जवान का टीजर भी डाल ही दो कल. 

शाहरुख खान शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

शाहरुख खान और उनकी हाजिरजवाबी के चर्चे हमेशा ही होते हैं. ऐसे ही थोड़े ना वो बॉलीवुड के किंग खान कहलाते हैं. 25 जनवरी को शाहरुख की बहु-प्रतीक्षित फिल्म पठान रिलीज होने वाली है. ऐसे में भला कैसे फिर शाहरुख अपने फैंस से बातचीत करने का मौका छोड़ सकते हैं. शाहरुख ने ट्विटर पर #AskSRK सेशन रखा, जिसके तहत फैंस ने उनसे कई तरह के सवाल किए, और शाहरुख ने उन सभी का अपने मजेदार तरीके से जवाब दिया. 

Advertisement

सुंदरी में बदले शाहरुख
एक यूजर ने शाहरुख की ऐसी फोटो शेयर की जिसमें वो फीमेल गेटअप में नजर आ रहे हैं. ये स्क्रीनशॉट एक अवॉर्ड शो का है. शाहरुख पिंक ब्लाउज पहने हुए हैं, वहीं महिलाओं जैसे लंब बाल, मांग टीका, गले में चेन पहने हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर कर यूजर ने उन्हें कातिल सुंदरी बताया. शाहरुख को भी देर नहीं लगी इस फोटो पर अपना रिएक्शन देते हुए. 

शाहरुख ने लिखा- अरे नहीं, ये मैं हूं एक महिला की तरह ड्रेस किए हुए. मुझे पता है मैं हर अवतार में बहुत अट्रेक्टिव लगता हूं, लेकिन तुम्हें अपने लिए बेहतर क्रश ढूंढनी होगी, मेरे दोस्त. ध्यान भटकाने के लिए माफी. 


सलमान को दिया ताना
सेशन के दौरान एक सवाल ऐसा भी आया, जहां इनडायरेक्टली सलमान खान को ताना मारा गया. क्योंकि सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का टीजर पठान फिल्म के साथ ही थियेटर में पहले दिखाया जाएगा. तो यूजर ने पूछ डाला- इतने सारे टीजर और ट्रेलर पठान के साथ आ रहे हैं, लगे हाथों जवान का टीजर भी डाल ही दो कल. 
यूजर के सवाल को समझते शाहरुख को देर नहीं लगी, उन्होंने भी अपने अंदाज में लिख दिया- हमारा टीजर प्यार के साथ आता है, पिक्चर के साथ नहीं. हा हा!

Advertisement

रोमांस पर शाहरुख से ली एडवाइस

इसी के साथ एक यूजर को अपने रोमांस की याद आ गई. यूजर ने लिखा- सर, पठान देखते हुए थियेटर में रोमांस कर सकते हैं क्या? शाहरुख ने भी बहुत केंडिड तरीके से जवाब दिया- रोमांस का क्या है, कहीं भी कभी भी कर सकते हैं. अरे बुद्धू वक्त और जगह थोड़ी ना देखते हैं. 

अब शाहरुख रोमांस के बादशाह माने जाते हैं, तो फिर फैंस भी उनसे ऐसे सवाल करने से पीछे क्यों रहें. एक और यूजर ने उनसे पूछ लिया- सर, पिछले हफ्ते ही शादी हुई मेरी, पहले हनीमून जाउं, या पठान देखूं? जवाब में देने में शाहरुख भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने कहा- बेटा एक हफ्ता हो गया, अभी तक हनीमून नहीं किया है!! अब जा और पठान देख अपनी पत्नी के साथ और उसके बाद हनीमून करना. 

पठान का क्रेज फैंस के सिर चढ़ कर बोल रहा है. तमाम कॉन्ट्रोवर्सीज के बावजूद फैंस धड़ाधड़ टिकट्स बुक कर रहे हैं. एडवांस बुकिंग में ही पठान के कई शोज हाउसफुल बताए जा रहे हैं. फिल्म में शाहरुख खान के साथ- दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement