Advertisement

'मुझे निकाल दिया था', भूल भुलैया 2-3 में क्यों नहीं दिखे अक्षय कुमार? एक्टर ने बताया

इन दिनों अक्षय कुमार अपनी फिल्म स्काई फोर्स प्रमोट कर रहे हैं. मीडिया से हुई बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि वो क्यों भूल भुलैया के सीक्वेल में नजर नहीं आए थे. इस सवाल पर अब एक्टर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने फिल्ममेकर्स के बारे में खुलासा किया है.

अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपनी शुरुआत भले ही एक एक्शन हीरो बनकर की हो, लेकिन उनके फैंस उनकी कॉमिक एक्टिंग को ज्यादा पसंद करते हैं. अक्षय ने 2000 के दशक में कई आइकॉनिक कॉमेडी फिल्में की हैं. 'हेरा फेरी', 'भागम भाग', 'वेल्कम', 'भूल भुलैया' जैसी कॉमेडी फिल्मों से आज उनकी पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है. लेकिन वो अपनी हिट फिल्म 'भूल भुलैया' के सीक्वल 'भूल भुलैया 2' और 'भूल भुलैया 3' में नजर नहीं आए थे. अब एक्टर ने इसके पीछे की वजह बताई है.

Advertisement

अक्षय ने किया 'भूल भुलैया' सीक्वेल नहीं करने पर खुलासा 

इन दिनों अक्षय अपनी आने वाली फिल्म 'स्काई फोर्स' को प्रमोट कर रहे हैं. एक फैन इंट्रेक्शन के दौरान जब एक्टर से सवाल किया गया कि वो 'भूल भुलैया' के सीक्वल में क्यों नहीं नजर आए, तो इसपर उनका जवाब काफी मजेदार था. अक्षय ने फैन को जवाब दिया- बेटा मुझे निकाल दिया था, बस यही हुआ था. फिल्म 'भूल भुलैया 2' और 'भूल भुलैया 3' में अक्षय की जगह कार्तिक आर्यन को कास्ट किया गया था.

फिल्म ने अपनी पिछली फिल्मों के मुकाबले ताबड़तोड़ कमाई की थी. इसके पीछे का कारण कार्तिक की फैन फॉलोइंग और उनकी एक्टिंग को बताया गया था. कुछ समय पहले फिल्म के डायरेक्टर अनीज बज्मी ने अक्षय कुमार के किरदार की भूल भुलैया में एंट्री होने पर बात की थी. उनका कहना था कि अगर कोई अच्छी कहानी मिलेगी तो उनका किरदार जरूर फिल्म के अगले सीक्वेल में लाया जाएगा. अब देखना होगा कि क्या अक्षय के फैंस को फिल्म 'भूल भुलैया' में एक्टर की एंट्री देखने का मौका मिल सकता है या नहीं.

Advertisement

कॉमेडी फिल्में लेकर आ रहे हैं अक्षय

आने वाले दिनों में अक्षय कई सारी कॉमेडी फिल्में करते नजर आएंगें. वो डायरेक्टर प्रियदर्शन संग कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' बना रहे हैं. तो वहीं वो अपनी हिट फिल्म 'वेल्कम' के सीक्वेल पर भी काम कर रहे हैं. फिल्म 'वेल्कम टू द जंगल' की स्टार कास्ट भी काफी बड़ी और दमदार नजर आ रही है.

इसके बाद, इस साल उनकी एक और हिट फ्रैंचाइजी फिल्म 'हाउसफुल' की पांचवी फिल्म भी थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. अक्षय ने अपनी बातचीत में 'हेरा फेरी' के तीसरे पार्ट पर भी बात की थी. उन्होंने कहा था कि वो इंतजार कर रहे हैं कि कब उनकी फिल्म 'हेरा फेरी 3' का शूट शुरू हो.

उन्होंने बताया कि अगर सब सही रहता है तो इस साल ही वो 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग शुरू कर देंगे. अक्षय के नाम कई बड़ी हिट कॉमेडी फ्रैंचाइज है और उनके फैंस उन्हें ज्यादातर कॉमेडी करते देखना ही पसंद करते हैं. पिछले काफी समय से उनकी फिल्में भी नहीं चल पा रही हैं. ऐसे में उनकी उम्मीदें अपनी आने वाली कॉमेडी फिल्मों से काफी ज्यादा होने वाली हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement