Advertisement

गुलाबी रंग के सूट में प्रेग्नेंट Alia Bhatt ने किया 'ब्रह्मास्त्र' का प्रमोशन, बेबी के लिये लिखा खास मैसेज, हुईं ट्रोल

'ब्रह्मास्त्र' प्रमोशन के दौरान करण जौहर और रणबीर कपूर ने इस बात का पूरा ख्याल रखा कि आलिया भट्ट को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो. नोटिस करने वाली बात है कि इवेंट के लिये आलिया ने जो सूट पहना था, उस पर 'बेबी ऑन बोर्ड' लिखा हुआ था. इसलिये कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.

आलिया भट्ट, रणबीर कपूर आलिया भट्ट, रणबीर कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST

Alia Bhatt Brashmastra Promotion: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट जोर-शोर से फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) का प्रमोशन करने में लगे हुए हैं. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ये फिल्म 9 सितंबर को रिलीज हो रही है. इस बीच 'ब्रह्मास्त्र' की टीम फिल्म का प्रमोशन करने के सिलसिले में हैदराबाद पहुंची.

अब तक आलिया भट्ट ने अपनी बहुत सी फिल्मों का प्रमोशन किया है. पर 'ब्रह्मास्त्र' का प्रमोशन उनके फैंस के लिये बेहद खास रहा. हैदराबाद में आलिया एक खास आउटफिट में पहुंची थीं, जिसे देख कर कुछ का दिल खुशी से गदगद हुआ. तो वहीं कई लोग आलिया को ट्रोल भी कर रहे हैं. 

Advertisement

गुलाबी रंग के सूट में आलिया 
सबसे पहली बात आलिया भट्ट प्रेग्नेंसी में जिस तरह प्रमोशन में एक्टिव दिख रही हैं, वो बेहद काबिल-ए-तारीफ है. अब आते हैं असली मुद्दे पर, 'ब्रह्मास्त्र' प्रमोशन के लिये आलिया ने गुलाबी रंग का शरारा पहना था. गुलाबी रंग के देसी आउटफिट में आलिया बेहद खूबसूरत नजर आईं. वहीं रणबीर कपूर उन्हें प्रोटेक्ट करते हुए देखे गये. 

इवेंट में करण जौहर और रणबीर कपूर ने पूरा ख्याल रखा कि आलिया भट्ट को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो. इस बीच नोटिस करने वाली बात ये रही कि इवेंट के लिये आलिया ने जो सूट पहना था, उस पर उन्होंने  'बेबी ऑन बोर्ड' (Baby On Board) लिखवाया हुआ था. वीडियो में आलिया 'बेबी ऑन बोर्ड' टैगलाइन को जमकर फ्लॉन्ट करती दिखीं. 

नाराज हैं फैंस 
आलिया भट्ट का ये अंदाज कई लोगों को पसंद आ रहा है. वहीं कई लोग इस पर नाराजगी जता रहे हैं. वीडियो देख कर फैंस आलिया और रणबीर की केमिस्ट्री पर भी सवाल उठा रहे हैं. 'ब्रह्मास्त्र' प्रमोशन वीडियो सामने आने के बाद बहुत सारे लोग फिल्म को फ्लॉप बता रहे हैं. खैर, दुनिया की बातों से आलिया भट्ट को क्या ही फर्क पड़ता है. वो पहले ही कह चुकी हैं कि अगर आप मुझे पसंद नहीं करते, तो मेरी फिल्म मत देखो. 

Advertisement

हैदराबाद में हुए इवेंट में नागार्जुन ने आलिया और उनके आने वाले बेबी को ढेर सारा आर्शीवाद भी दिया. फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अलावा नागार्जुन भी अहम रोल निभा रहे हैं. इसके अलावा अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी 'ब्रह्मास्त्र' का हिस्सा हैं. 

वैसे आपको आलिया का 'बेबी ऑन बोर्ड' सूट पसंद आया या नहीं?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement