Advertisement

रणबीर के साथ 'बेबीमून' पर कहां गईं आलिया, सोनम कपूर के कमेंट ने खोला सीक्रेट

आलिया की डार्लिंग्स रिलीज हो चुकी हैं, और इस फिल्म की हर जगह तारीफ भी हो रही है. वहीं एक्ट्रेस ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म की शूटिंग भी कम्प्लीट कर ली है. काम से फ्री होने के बाद एक वेकेशन तो बनता ही है, लेकिन वो कहां गई है ये राज सोनम कपूर ने खोल दिया है.

आलिया भट्ट आलिया भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

आलिया भट्ट इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी के फर्स्ट ट्राइमेस्टर को एंजॉय कर रही हैं. पिछले दिनों पति रणबीर कपूर के साथ आलिया पैपराजी को पोज देती भी नजर आई थी. डार्सिंग्स की सक्सेस को एंजॉय कर रही एक्ट्रेस इन दिनों वेकेशन मना रही हैं. जहां से उन्होंने एक प्यारी सी तस्वीर शेयर कर फैंस का दिन बना दिया है. हर कोई उनके प्रेग्नेंसी ग्लो की तारीफ करते नहीं थक रहा है. ये तस्वीरें किस लोकेशन की हैं इस बात को आलिया ने राज रखा लेकिन सोनम कपूर के कमेंट ने सब बता दिया है. 

Advertisement

फ्रेश लुक में आलिया
आलिया की डार्लिंग्स रिलीज हो चुकी हैं, और इस फिल्म की हर जगह तारीफ भी हो रही है. वहीं एक्ट्रेस ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म की शूटिंग भी कम्प्लीट कर ली है. काम से फ्री होने के बाद एक वेकेशन तो बनता ही है ना दोस्तों? इसलिए आलिया भी मूड फ्रेश करने जा पहुंची हैं इटली. पति रणबीर कपूर के साथ वेकेशन मना रही आलिया ने वहां से एक फोटो भी शेयर की है, जिसे देख आप भी कहेंगे, वाह कितनी फ्रेश लग रही हो. आलिया ने खिली-खिली धूप के बीच एक फोटो शेयर की और लिखा - मैं बहुत शुक्रगुजार हूं इस धूप की इस चमक के लिए. धन्यवाद, इतने प्यार के लिए मेरे प्यारों. 

आलिया भट्ट का नया इंस्टा पोस्ट

ब्लू कलर की स्पेगेटी ड्रेस में आलिया नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं. आलिया ने गोल्ड ज्वेलरी से अपने लुक को कम्प्लीट किया है. वहीं धूप में वो बहुत ग्लो करती दिख रही हैं. आलिया के इस ग्लोइंग चेहरे की सास नीतू कपूर, एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी तारीफ की है. नीतू ने कमेंट कर उन्हें बेहद सुंदर कहा तो वहीं सोनम कपूर ने उनके वेकेशन डेस्टीनेशन पर एक्साइटमेंट जताया. सोनम ने लिखा- 'मैं भी अपने बेबीमून के लिए वहीं गई थी. ये सच में बहुत मजेदार है. मजे करो.' सोनम का इतना कहना था कि आलिया की सीक्रेट वेकेशन का पता चल गया. वो इटली में है, सोनम कपूर भी अपने बेबीमून के लिए इटली गई थीं. आलिया की मां सोनी राजदान ने भी कमेंट कर बेटी के प्रेग्नेंसी ग्लो की तारीफ की. 

Advertisement

आलिया की फोटो पर फैंस भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं. हर कोई उनके प्रेग्नेंसी ग्लो की तारीफ कर रहा है. वर्कफ्रंट की बात करें, तो आलिया ने हाल ही में अपनी हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग को रैप किया है. वहीं वो रणबीर के साथ ब्रह्मास्त्र में भी लीड करती दिखाई देंगी. उनके खाते में फरहान अख्तर की जी ले जरा भी है.   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement