Advertisement

बधाई हो! 56 साल के अरबाज खान की शादी तय, सामने आई डेट, 6 साल पहले मलाइका से हुआ तलाक

56 साल के अरबाज खान एक बार फिर दूल्हा बनने को तैयार हैं. अरबाज खान 24 दिसंबर को अपनी लेडी लव शौरा खान से शादी कर रहे हैं. शादी की तारीफ पक्की हो चुकी है. खान परिवार ने अरबाज की शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.

अरबाज खान अरबाज खान
भावना अग्रवाल
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

बधाई हो...! खान परिवार में जल्द ही शहनाइयां बजने वाली हैं. अरबाज खान एक बार फिर घोड़ी चढ़ने को तैयार हैं. जी हां, मलाइका संग तलाक और जॉर्जिया एंड्रियानी संग ब्रेकअप के बाद 56 साल के अरबाज को फिर से प्यार मिल गया है. अरबाज खान 24 दिसबंर को गर्लफ्रेंड शौरा खान संग निकाह करने वाले हैं. शादी की तारीख कंफर्म हो चुकी है. अरबाज खान का 6 साल पहले एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से तलाक हो चुका है.  

Advertisement

कौन है दुल्हन?

अरबाज की शादी की खबर ने फैंस को सुपर एक्साइटेड कर दिया है. हर कोई ये जानने के लिए बेकरार है कि आखिर उनकी दुल्हनिया कौन है? बता दें कि अरबाज की लेडी लव का नाम शौरा खान है. शौरा एक प्रोफेशनल सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट हैं. वो इंडस्ट्री के कई बड़े सेलेब्स संग काम करती हैं. शौरा रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा की भी मेकअप आर्टिस्ट हैं. लेकिन अब वो खान परिवार की बहू बनने जा रही हैं. 

कैसे हुई पहली मुलाकात?
अरबाज और शौरा की पहली मुलाकात एक्टर की अपकमिंग फिल्म 'पटना शुक्ला' के सेट पर हुई थी. बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे के लिए काफी सीरियस हैं. कपल की शादी काफी जल्दबाजी में हो रही है. शादी काफी इंटीमेट तरीके से होगी. यानी अरबाज-शौरा के निकाह में सिर्फ दोनों के परिवारवाले और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे. 

Advertisement

मलाइका अरोड़ा से क्यों हुआ तलाक?

गर्लफ्रेंड शौरा संग अरबाज खान की ये दूसरी शादी है. एक्टर की पहली शादी साल 1998 में एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से हुई थी. लेकिन शादी के कुछ सालों बाद दोनों के रिश्तों में दरार आ गई थी. रिपोर्ट्स में बताया गया था कि अरबाज की कुछ आदतें मलाइका को पसंद नहीं थीं. मलाइका ने एक इंटरव्यू में अरबाज को केयरलेस इंसान भी बताया था. दोनों के बीच की दूरिया इतनी बढ़ गई थीं कि साल 2017 में दोनों ऑफिशियली तलाक लेकर एक दूसरे से अलग हो गए थे. 

बेटे संग है मलाइका-अरबाज का खास बॉन्ड

मलाइका और अरबाज खान का एक बेटा भी है, जिसका नाम अरहान खान है. अरहान 21 साल के हैं. वो अपने दोनों पेरेंट्स संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं. मलाइका और अरबाज को अक्सर उनके बेटे संग टाइम स्पेंड करते हुए देखा जाता है. दोनों ही अपने बेटे के काफी क्लोज हैं. 

जॉर्जिया एंड्रियानी संग हो चुका है ब्रेकअप

मलाइका संग तलाक के बाद अरबाज खान को एक्ट्रेस और मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी से प्यार हुआ था. दोनों अक्सर पब्लिकली एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते थे. लेकिन जॉर्जिया संग भी अरबाज का रिश्ता लंबा नहीं चल पाया. कुछ साल डेटिंग करने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. 

Advertisement

मलाइका और जॉर्जिया संग दो नाकाम रिश्तों के बाद अब अरबाज की जिंदगी में नए प्यार ने दस्तक दी है और इस बार वो इस रिश्ते को खोना नहीं चाहते. इसलिए अरबाज और शौरा शादी करके अपने रिश्ते को नया नाम देने जा रहे हैं. 24 दिसंबर को दोनों हमेशा के लिए एक दूजे के होने वाले हैं. तो आप भी तैयार हो जाइए अरबाज-शौरा की शादी के जश्न में शामिल होने के लिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement