
बॉलीवुड के बड़े स्टार्स में से एक अजय देवगन ने पिछ्ला साल जाते-जाते बॉलीवुड को 'दृश्यम 2' जैसी बड़ी हिट दी थी. ऑलमोस्ट 240 करोड़ रुपये का नेट इंडिया कलेक्शन कर चुकी 'दृश्यम 2', 'ब्रह्मास्त्र' और 'द कश्मीर फाइल्स' के साथ पिछले साल की टॉप 3 हिट्स में से एक है. अब अजय 'भोला' के साथ फिर से जनता को एंटरटेन करने के लिए थिएटर्स में हैं. मगर उनकी लेटेस्ट रिलीज का बॉक्स ऑफिस सफ़र, उम्मीद से थोड़ा हल्का नजर आ रहा है.
'भोला' में अजय सिर्फ लीड रोल ही नहीं निभा रहे, बल्कि इसके डायरेक्टर भी हैं. धमाकेदार एक्शन से भरी ये फिल्म, तमिल हिट 'कैथी' का हिंदी रीमेक है. 'भोला' के ट्रेलर और गानों को भरपूर चर्चा मिली थी और इसीलिए उम्मीद की जा रही थी कि शायद इसकी ओपनिंग 'दृश्यम 2' से भी बड़ी हो. गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुई 'भोला' को बॉक्स ऑफिस पर 11.20 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली.
पहले दिन फिल्म की कमाई ने दहाई का आंकड़ा जरूर छू लिया लेकिन रिलीज से पहले 'भोला' का भौकाल देखते हुए ये आंकड़ा उम्मीद से थोड़ा कम जरूर है. अब शुक्रवार की रिपोर्ट्स बता रही हैं कि बॉक्स ऑफिस पर 'भोला' का दूसरा दिन बहुत दमदार नहीं रहा. अजय देवगन की फिल्म के लिए ये थोड़ी सी टेंशन वाली बात है.
दूसरे दिन 'भोला' का कलेक्शन
शुक्रवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट्स बता रही हैं कि दूसरे दिन 'भोला' ने 7.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. यानी इस हिसाब से दो दिन में 'भोला' का नेट इंडिया कलेक्शन 18.6 करोड़ रुपये पहुंच चुका है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'भोला' ऑलमोस्ट 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. इस हिसाब से फिल्म का कलेक्शन वाकई उस लेवल से काफी पीछे है, जितना होना चाहिए था.
शनिवार को धमाका करना जरूरी
'भोला' का कलेक्शन ये इशरा करता है कि गुरुवार को, उत्तर भारत में कई जगह राम नवमी की छुट्टी होने का फायदा फिल्म को मिला. इसीलिए पहले दिन तो फिल्म का कलेक्शन डबल डिजिट में पहुंचा, लेकिन दूसरे दिन कमाई में लगभग 35 प्रतिशत की गिरावट आई. अब सारा दारोमदार शनिवार पर आकर टिक गया है. 'भोला' को अगर दमदार वीकेंड कल्केशन जुटाना है तो इसके लिए शनिवार के आंकड़े बहुत महत्वपूर्ण होंगे.
शनिवार की एडवांस बुकिंग
सैकनिल्क का डाटा कहता है कि तीसरे दिन, यानी शनिवार के लिए 'भोला' की एडवांस बुकिंग, शुक्रवार से बेहतर है. तीसरे दिन के लिए 'भोला' के ऑलमोस्ट 45,000 टिकट एडवांस में बुक हुए हैं और फिल्म ने इससे करीब 1.26 करोड़ रुपये का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन किया है. 'भोला' एक मास फिल्म है और इसकी कमाई एडवांस बुकिंग से ज्यादा वॉक-इन, यानी थिएटर्स पहुंचकर टिकट लेने वाले दर्शकों कर निर्भर है.
रिपोर्ट्स बताती हैं कि अभी तक दो दिन में, यूपी-बिहार के मास थिएटर्स में फिल्म का होल्ड अच्छा नजर आ रहा है. 'भोला' को मिले-जुले रिव्यू मिले हैं लेकिन अजय के काम और धमाकेदार एक्शन की तारीफ़ सभी ने की है. इस तारीफ और जनता के 'वर्ड ऑफ माउथ' का असर शनिवार को रंग लाया तो 'भोला' तीसरे दिन, पहले दिन से भी ज्यादा कलेक्शन कर सकती है. 'भोला' देखकर लगता है कि ये अच्छे खासे बजट में बनी फिल्म है और इस लिहाज से पहले वीकेंड में इसका कम से कम 45 करोड़ रुपये तक कमाना जरूरी है.