Advertisement

बॉलीवुड से साउथ तक, अप्रैल में एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज लेकर आ रहे सुपरस्टार्स, रिलीज होंगी ये फिल्में

2024 में बॉक्स ऑफिस पर अभी तक किसी बड़ी फिल्म ने दबदबा नहीं दिखाया है. पठान, गदर 2 या जवान जैसी सक्सेस किसी मूवी को नहीं मिली है. फाइटर से बड़ी उम्मीद थी. लेकिन ये फिल्म वैसा रौला नहीं मचा सकी जिसकी सबको उम्मीद थी. शैतान, क्रू, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, आर्टिकल 370 ने अच्छी कमाई की, पर ब्लॉकबस्टर नहीं बनीं.

बड़े मिया छोटे मियां, चमकीला, मैदान के पोस्टर बड़े मिया छोटे मियां, चमकीला, मैदान के पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST

अप्रैल महीने में मूवी लवर्स की बल्ले बल्ले होने वाली है. क्योंकि उन्हें एंटरटेनमेंट का भारी भरकम डोज मिलने वाला है. नॉर्थ से लेकर साउथ तक के बड़े सितारे इस महीने अपनी बड़ी फिल्में लेकर आ रहे हैं. कई फिल्में ओटीटी पर गर्दा उड़ाएंगी तो कुछ बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई करने के मकसद से उतरेंगी. देखना होगा अजय देवगन पर अक्षय कुमार भारी पड़ेंगे या विजय देवरकोंडा-दिलजीत दोसांझ सारी लाइमलाइट लूट ले जाएंगे.

Advertisement

अप्रैल में मिलेगी ब्लॉकबस्टर मूवी?

2024 में बॉक्स ऑफिस पर अभी तक किसी फिल्म ने दबदबा नहीं दिखाया है. पठान, गदर 2 या जवान जैसी सक्सेस किसी मूवी को नहीं मिली है. फाइटर से बड़ी उम्मीद थी. लेकिन ये फिल्म वैसा रौला नहीं मचा सकी जिसकी सबको उम्मीद थी. शैतान, क्रू, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, आर्टिकल 370 ने अच्छी कमाई की, लेकिन ब्लॉकबस्टर मूवी नहीं बन पाई. अब क्या अप्रैल में बॉक्स ऑफिस को मेगा हिट नसीब होगी, जल्द मालूम पड़ेगा. इससे पहले जानते हैं इस महीने आ रही फिल्मों के बारे में.

बड़े मियां छोटे मियां
10 अप्रैल यानी ईद के मौके पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक्शन-रोमांच से लबरेज फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' लेकर आ रहे हैं. दोनों ने मूवी में खतरनाक एक्शन सीन्स किए हैं. वे स्पेशल ऑपरेशन टीम का हिस्सा हैं, जो भारत की सिक्योरिटी एजेंसी के लिए घातक साबित हो रहे विलेन के गलत इरादों के खिलाफ लड़ेंगे. फिल्म को अली अब्बास जफर ने बनाया है.

Advertisement

मैदान
10 अप्रैल को ही अजय देवगन की 'मैदान' सिनेमाघरों में आ रही है. ये सच्ची कहानी इंडियन फुटबॉल टीम के कोच सैय्यद अब्दुल रहीम की है. अजय, कोच की भूमिका में हैं. फिल्म को अमित रवींद्रनाथ शर्मा ने बनाया है. इसमें प्रियमणि, गजराज राव भी अहम रोल में दिखेंगे.

चमकीला
दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म चमकीला को इम्तियाज अली ने बनाया है. फिल्म 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर आएगी. फिल्म पंजाब के सिंगर अमर सिंह चमकीला की बायोपिक है. ये कहानी है उस नौजवान सिंगर की है जिसे महज 27 साल की उम्र में गोलियों से छलनी कर दिया गया था. हत्या की ये गुत्थी आज तक नहीं सुलझी है.

लव सेक्स और धोखा 2
हाल ही में 'लव सेक्स और धोखा 2' का टीजर रिलीज हुआ है. अपनी बोल्डनेस की वजह से इसने कईयों को शॉक दे डाला है. दिबाकर बैनर्जी की ये मूवी सिनेमाघरों में 19 अप्रैल को रिलीज होगी.

मिस्टर एंड मिसेज माही
जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' एक स्पोर्ट्स ड्रामा है. इसे 19 अप्रैल को रिलीज किया जाना है. फिल्म 'रूही' के बाद ये जाह्नवी और राजकुमार राव का सेकंड कोलैबोरेशन है. इसे शरण शर्मा ने डायरेक्ट किया है.

दो और दो प्यार
विद्या बालन को काफी समय से थियेटर्स पर मिस करने वाले फैंस के लिए गुडन्यूज है. एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में आएगी. इसमें विद्या को प्रतीक गांधी और इलियाना डिक्रूज का साथ मिला है. मूवी को शीर्षा गुहा ठाकुरता ने बनाया है. मूवी में मॉर्डन डे रिलेशनशिप्स को रोमांस, ह्यूरमस अंदाज में परोसा गया है.

Advertisement

रुसलान
सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा बड़े पर्दे पर एक्शन अवतार में दिखने वाले हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म 'रुसलान' 26 अप्रैल को दस्तक देगी. मूवी में शुश्री मिश्रा और जगपति बाबू अहम रोल में दिखेंगे.

जेएनयू: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी
'जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी' 5 अप्रैल को रिलीज हो रही है. इसमें सिद्धार्थ बोडके, उर्वशी रौतेला, पीयूष मिश्रा, रवि किशन, विजय राज, रश्मि देसाई अहम रोल में दिखेंगे. मूवी को विनय शर्मा ने डायरेक्ट किया है.

फैमिली स्टार

इसी महीने साउथ स्टार विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'फैमिली स्टार' भी रिलीज हो रही है. पहली बार मृणाल-विजय की जोड़ी बनी है. रोमांटिक कॉमेडी मूवी में तमिल, तेलुगू के अलावा हिंदी में 5 अप्रैल को रिलीज किया जा रहा है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement