Advertisement

'शाहरुख के साथ काम करना हो गया है मुश्किल', आखिर क्यों फराह ने कही ये बात? बताई वजह

कोरियोग्राफर फराह खान ने सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ सबसे ज्यादा हिट गाने इंडस्ट्री को दिए हैं. गानों के अलावा, उन्होंने साथ में तीन सुपरहिट फिल्में भी दी हैं. इतने सालों की दोस्ती के बावजूद फराह खान ने आखिर ऐसा क्यों कहा कि शाहरुख खान के साथ काम करना अब मुश्किल हो गया है?

फराह खान, शाहरुख खान फराह खान, शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

बॉलीवुड कोरियोग्राफर फराह खान फिल्म इंडस्ट्री में कई सालों से हैं. उन्होंने इस दौरान कई आइकॉनिक गाने कोरियोग्राफ किए हैं. उनके सबसे ज्यादा गाने सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ रिलीज हुए हैं. 

फराह ने शाहरुख के साथ बतौर डायरेक्टर अपनी पहली फिल्म 'मैं हूं ना' भी बनाई थी, जो सुपरहिट साबित हुई थी. उसके बाद भी, दोनों ने कई सारी फिल्में और गानों में काम किया है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है.

Advertisement

शाहरुख संग काम करने पर बोली फराह

फराह खान और शाहरुख खान की दोस्ती भी काफी गहरी है. दोनों की दोस्ती काफी पुरानी है लेकिन आज भी फराह को किसी बात का डर सताता रहता है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फराह ने शाहरुख संग दोस्ती और उनके साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने शाहरुख संग अब काम करना एक चुनौती के जैसा बताया. 

फराह ने कहा, 'शाहरुख के साथ काम करना हमेशा मुश्किल ही रहा है. पहले तो साथ काम करना मुश्किल होता था, लेकिन अब और भी ज्यादा हो गया है. हर बार हम किसी गाने में साथ काम करते हैं, हमारे ऊपर दबाव और भी बढ़ जाता है क्योंकि हमने इतने सारे आइकॉनिक गाने एकसाथ बनाए हैं.'

सुपरहिट है शाहरुख-फराह की जोड़ी

शाहरुख खान और फराह खान जब भी एकसाथ बड़े पर्दे पर आए हैं, उनका काम लोगों को पसंद ही आया है. दोनों ने 'छैयां-छैयां' जैसा हिट गाना बॉलीवुड को दिया. जिसके बाद, वो फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के गाने 'कोई मिल गया' में भी साथ आए. साल 2004 में 'मैं हूं ना' फिल्म बनाने के बाद, फराह ने शाहरुख संग 'ओम शांति ओम' भी बनाई. 

Advertisement

फराह खान बॉलीवुड की सबसे कामयाब कोरियोग्राफर में से एक हैं. ना सिर्फ शाहरुख खान, वो जितने भी एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं उन्होंने सभी के लिए हिट गाने ही किए हैं. सलमान खान भी फराह खान के साथ भी कई सारे हिट गाने दे चुके हैं. उनकी फिल्म 'दबंग' में भी 'मुन्नी बदनाम' गाना फराह खान ने ही कोरियोग्राफ किया था.

बात करें फराह खान की अगली फिल्म डायरेक्ट करने की, तो ऐसा माना जा रहा है कि वो अपनी हिट फिल्म मैं हूं ना के सीक्वेल पर काम कर रही हैं. हालांकि फराह ने इन सभी बातों और अफवाहों पर कहा है कि वो तबतक कोई फिल्म डायरेक्ट नहीं करेंगी, जबतक उनके पास एक अच्छी स्क्रिप्ट नहीं आ जाती. उन्होंने अभी तक तीन फिल्में डायरेक्ट की हैं जिसमें शाहरुख खान हमेशा हीरो का रोल करते आए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement