Advertisement

'मैं कभी नहीं बनाता एनिमल', फरहान अख्तर को रणबीर कपूर के रोल से दिक्कत!

एनिमल फिल्म को मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिले थे, कई लोगों को ये खूब पसंद आई थी तो वहीं कई ने रणबीर के किरदार पर सवाल उठाए थे. महिला विरोधी बताते हुए इसे खूब क्रिटीसाइज भी किया गया था. अब फरहान अख्तर ने भी इसे प्रॉब्लमैटिक बता दिया है. उन्होंने कहा कि वो इसे कभी नहीं बनाते.

फरहान अख्तर, रणबीर कपूर फरहान अख्तर, रणबीर कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

दिसंबर 2023 में रिलीज हुई रणबीर कपूर स्टारर एनिमल फिल्म आज भी चर्चा में है. फिल्म ने जहां बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की, वहीं फिल्म में रणबीर के निभाने अल्फा मेल कैरेक्टर रणविजय पर खूब गाज गिरी. फिल्म मेकर-एक्टर फरहान अख्तर ने भी फिल्म पर कमेंट करते हुए रणबीर के कैरेक्टर को प्रॉब्लमैटिक बताया. साथ ही कहा ये ऐसी फिल्म है जिससे वो कभी रिलेट नहीं कर सकते. 
 
एनिमल फिल्म को मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिले थे, कई लोगों को ये खूब पसंद आई थी तो वहीं कई ने रणबीर के किरदार पर सवाल उठाए थे. महिला विरोधी बताते हुए इसे खूब क्रिटीसाइज भी किया गया था. 

Advertisement

प्रॉब्लमैटिक है रणबीर का कैरेक्टर

फे डिसूजा को दिए इंटरव्यू में फरहान ने बताया कि ये उनके टाइप की फिल्म नहीं है. वो बोले- फिल्म ने मेरे लिए कुछ खास नहीं किया. क्या ये ऐसी चीज है जिसे मैं किसी को देखने की सलाह दूंगा, मुझे नहीं लगता. जब उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें एनिमल को प्रोड्यूस करने का मौका मिलता, तो उन्होंने जवाब दिया, "नहीं, मैं नहीं करता. ये मेरे साथ रिलेट नहीं होता. मेरे लिए, मुझे लगता है कि रणबीर का ये कैरेक्टर मेरे लिए प्रॉब्लमैटिक है. 

अपने तरीके से फिल्म बनाने का अधिकार

फरहान इससे पहले भी राज शमामी को दिए इंटरव्यू में एनिमल फिल्म और उसमें बुने रणबीर कपूर के कैरेक्टर को लेकर बात कर चुके हैं. फरहान ने कहा था कि हर किसी को फिल्म अपने हिसाब से बनाने का अधिकार है, लेकिन किसे पसंद आती है किसे नहीं, ये सोचना ऑडियन्स का काम है. एक्टर ने कहा था- मैं नहीं मानता कि कुछ चीजें नहीं दिखाई जानी चाहिए. हम ऐसे फील्ड में हैं, जहां अगर कोई मुझसे कहता है, 'आप इस तरह की फिल्म नहीं बना सकते', तो मैं कहूंगा, 'आप कौन होते हैं मुझे ये बताने वाले कि मुझे क्या बनाना चाहिए और क्या नहीं?' 

Advertisement

''मुझे इस देश के कानून ने अनुमति दी है, और मुझे आर्टिस्टिक एक्सप्रेशन का फ्रीडम है कि मैं जो चाहूं कहूं. दर्शक क्या सुनना चाहते हैं, यह वो तय करेंगे. मैं कभी किसी फिल्म प्रोड्यूसर या राइटर या डायरेक्टर या किसी से नहीं कहूंगा, 'यार इसे मत बनाओ', या, 'इस तरह की फिल्म नहीं बनाई जा सकती'. हर किसी का अपना-अपना विचार होता है, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि ये सही है और ऐसा करना खतरनाक है.''

फरहान फिलहाल डॉन 3 पर काम कर रहे हैं. इस बार डॉन के रोल में रणवीर सिंह दिखाई देंगे. इसकी रिलीज 2027 की तय की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement