Advertisement

Gaslight Trailer: गुमशुदा पिता की तलाश में सारा अली खान, मर्डर मिस्ट्री के पीछे छिपे कई राज

गैसलाइट में सारा अली खान, विक्रांत मैस्सी, चित्रांगदा जैसी स्टार कास्ट है. डार्क थीम, पुरानी हवेली और उस हवेली में छिपे राज, वो भी किसी अपने की मौत के. फिल्म में सारा एक ऐसी लड़की मीशा का रोल निभा रही हैं, जो चल नहीं सकती. फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी अपील कर रहा है.

गैसलाइट: सारा अली खान, विक्रांत मेस्सी, चित्रांगदा गैसलाइट: सारा अली खान, विक्रांत मेस्सी, चित्रांगदा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

कुछ दिन पहले बड़े ही यूनीक तरीके के डिज्नी प्लस हॉटस्टार की 'गैसलाइट' का टीजर रिलीज किया गया था. जहां फिल्म के तीनों लीड कैरेक्टर (Sara Ali Khan, Chitrangda, Vikrant Massey) लिफ्ट में मिलते हैं, और मर्डर मिस्ट्री की जिक्र होता है. इस टीजर ने ही लोगों के मन की उत्सुकता को बढ़ा दिया था. आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया और कहना गलत नहीं होगा कि ये अपने ट्रैक पर खरी उतरी है. ट्रेलर ने लोगों को सही मायने में थ्रिलिंग एक्सपीरियंस दे दिया है. 

Advertisement

प्रॉमिसिंग है ट्रेलर
गैसलाइट में सारा अली खान, विक्रांत मेस्सी, चित्रांगदा जैसी स्टार कास्ट है. डार्क थीम, पुरानी हवेली और उस हवेली में छिपे राज, वो भी किसी अपने की मौत के. फिल्म में सारा एक ऐसी लड़की मीशा का रोल निभा रही हैं, जो चल नहीं सकती हैं. वो व्हीलचेयर के सहारे ही रहती हैं. मीशा उस रियासत की राजकुमारी हैं, जो लंबे समय बाद अपने हवेली वापस लौटी हैं. मीशा अपने पिता से मिलना चाहती हैं, लेकिन उनकी मौत हो चुकी है. और ये राज मीशा से छुपाया जा रहा है. जब भी मीशा अपने पापा के बारे में पूछती है, सौतेली मां रुक्मणी ये कहकर टाल देती है कि वो बाहर गए हैं. 

पिता का साया अपनी बेटी को अलग अलग तरीके से इशारे देता दिखाई देता है कि उसके साथ बीते दिनों में क्या हुआ है. मीशा इन कड़ियों को जोड़ने में कई बार घायल भी होती है, लेकिन उसे मदद मिलती है राजा साहब के खास नौकर विक्रांत मेस्सी यानी कपिल की. हालांकि ट्रेलर से ये साफ जरूर हो जाता है कि मीशा के पिता यानी राजा साहब की मौत हो चुकी है. लेकिन ये मर्डर आखिर किसने किया, क्यों किया और क्या चाहता है, इसकी तस्वीर पूरी फिल्म देखने पर ही साफ होगी. 

Advertisement

कास्ट को लेकर एक्साइटेज फैंस
कुल मिलाकर गैसालाइट का ट्रेलर रोमांच और थ्रिल से भरा हुआ है. ये फिलहाल तो दर्शकों को इम्प्रेस कर रहा है. ट्रेलर में सारा अली खान से ज्यादा लोग विक्रांत मेस्सी और चित्रांगदा को लेकर एक्साइटेड हो रहे हैं. कमेंट कर फैंस विक्रांत की तारीफ कर रहे हैं. उन्हें अंडररेटेड एक्टर बता रहे हैं. वहीं लंबे समय बाद चित्रांगदा को फिल्म में देखने का क्रेज भी साफ दिखाई दे रहा है. सारा के पास इस फिल्म के जरिए खुद को साबित कर दिखाने एक बहुत अच्छा मौका है. 'गैसलाइट' फिल्म इस महीने में 31 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement