Advertisement

हमारे बारह फिल्म विवाद से डरे अन्नू कपूर? बोले- 'नास्तिक हूं मैं, पैसों के लिए किया काम'

अन्नू कपूर ने हमारे बारह कॉन्ट्रोवर्सी पर अपनी राय दी और मिल रही जान से मारने की धमकी पर बात की. अन्नू कहते हैं कि वो नास्तिक हैं उनका किसी धर्म विषेश से कोई लेना देना नहीं है. वो एक कलाकार हैं और इस फिल्म में उन्होंने सिर्फ पैसों के लिए काम किया है.

अन्नू कपूर, हमारे बारह फिल्म विवाद अन्नू कपूर, हमारे बारह फिल्म विवाद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

हमारे बारह फिल्म की जबसे अनाउंसमेंट हुई है, तब से ही ये विवादों में घिरी हुई है. फिल्म पर धर्म विषेश के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगाया जा रहा है. फिल्म में अन्नू कपूर लीड रोल में हैं. हमारे बारह की कहानी से आहत लोग एक्टर और बाकी कास्ट को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इस पूरे मामले पर अन्नू कपूर ने अब सफाई दी है. उन्होंने खुद को नास्तिक बताया और कहा कि मैं सिर्फ अपना काम कर रहा हूं, जिसके मुझे पैसे मिले हैं.

Advertisement

नास्तिक हैं अन्नू

अन्नू ने हमारे बारह कॉन्ट्रोवर्सी पर अपनी राय दी और मिल रही जान से मारने की धमकी पर बात की. न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में अन्नू ने कहा- व्यक्तिगत और अवैयक्तिक स्तर पर, मैं नास्तिक हूं. मेरे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सोचते थे कि मैं सही व्यक्ति हू, जो स्क्रीन पर उनकी सोच को लागू करने में सक्षम होगा. इसलिए, मैंने अपने किरदार को सही साबित करने की पूरी कोशिश की. मुझे बाकी चीजों की परवाह नहीं है. फिल्में एक काल्पनिक दुनिया हैं जहां मुझे एक कलाकार के रूप में चुना जाता है और मेरा काम अपनी कला को सही साबित करना है.

पैसों के लिए किया काम

अन्नू के मुताबिक वो इस फिल्म में काम सिर्फ इसलिए नहीं कर रहे हैं कि उन्हें धर्म विषेश से कोई दिक्कत है. बल्कि उन्हें अच्छे पैसे दिए जा रहे हैं. एक एक्टर के तौर पर उनके लिए सही काम और अच्छा पैसा मायने रखता है. अन्नू बोले- मैं धार्मिक आदमी नहीं हूं. मेरा धर्म और राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. मैंने ये फिल्म इसलिए की क्योंकि उन्होंने मुझे अच्छा भुगतान किया. पैसा दिया, इसी के लिए किया. मैं पैसे के लिए काम करता हूं. पर पैसे के लिए मैं न कभी किसी का जेब काटूंगा, न चोरी करूंगा, न गला घोंटूंगा और न अपने देश को बेचूंगा.

Advertisement

पहले ही ना करें जज

अन्नू ने इसी के साथ कहा कि- लोग हमेशा प्रोपेगैंडा के बारे में बात करते रहते हैं. मुझे इसकी परवाह नहीं है. मैं लोगों से गुजारिश करूंगा कि वो पहले फिल्म देखें और फिर तय करें कि हमारी फिल्म किस बारे में है. उन्होंने इसे नहीं देखा है, इसलिए मुझे समझ नहीं आता कि वे इसे क्यों जज कर रहे हैं!

हाल ही में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के नेता अजीत पवार ने डिमांड की थी कि इस फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज ना होने दिया जाए. वहीं मुस्लिम धर्म ऑर्गनाइजेशन रजा अकादमी ने फिल्म की निंदा करते हुए, तत्काल प्रभाव से फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है. 

सेंसर बोर्ड को दें पूरा अधिकार

इस पर अन्नू ने कहा- सेंसर बोर्ड एक सक्षम अथॉरिटी है, जिसने हमारी फिल्म को पास किया है. हमें उन्हें इतनी शक्ति देनी चाहिए कि जब वे किसी फिल्म को पास करें तो उस पर कोई सवाल न उठाये. फिल्म एक ऑडियो-विजुअल माध्यम है. जो कोई भी हमारी फिल्म के खिलाफ आवाज उठाना चाहता है, उसे शब्दों से उठाना चाहिए, गाली या बंदूक से नहीं. अगर वे बंदूक लेकर आते हैं, तो हम भी बंदूक लेकर आएंगे. अगर लोग हमारी फिल्म को गाली दे रहे हैं तो इसका मतलब है कि वे पहले ही हार चुके हैं और हम जीत चुके हैं.

Advertisement

बता दें, हमारे बारह फिल्म के ट्रेलर पर इतना विवाद गहराया हुआ है कि ट्रेलर को रिलीज के 24 घंटे के अंदर ही डिलीट कर दिया गया था. फिल्म को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टीफिकेट दिया है. फिल्म का नाम पहले हम दो हमारे बारह दिया गया था, लेकिन फिर बदल कर हमारे बारह किया गया. फिल्म की रिलीज डेट 7 जून की तय की गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement