Advertisement

जब वी मेट में शाहिद कपूर नहीं बॉबी देओल होते हीरो, करीना ने फिल्म से कराया बाहर?

डायरेक्टर इम्तियाज अली की जब वी मेट में करीना कपूर ने गीत के आइकॉनिक किरदार को निभाया था. फिल्म में शाहिद कपूर आदित्य के किरदार में थे. एक्टर बॉबी देओल ने खुलासा किया था कि करीना ने उन्हें इस फिल्म से निकलवाया था. बॉबी ने कहा था कि वही थे जिन्होंने करीना को फिल्म के लिए लेने का सुझाव दिया था.

करीना कपूर करीना कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

करीना कपूर खान बॉलीवुड इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. करीना ने कई बढ़िया फिल्मों में कई अलग-अलग और आइकॉनिक किरदारों को निभाया है. ऐसे में उनकी फैन फॉलोइंग और इंडस्ट्री में रूतबा बहुत है. 21 सितम्बर को करीना अपना जन्मदिन मनाने रही हैं. ऐसे में हम करीना के सबसे आइकॉनिक किरदार गीत को याद कर रहे हैं. साथ ही उनकी फिल्म 'जब वी मेट' से जुड़े विवाद के बारे में भी बता रहे हैं.

Advertisement

डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म को रिलीज हुए 15 सालों का समय बीत चुका है. ये फिल्म बॉलीवुड की सुपरहिट लव स्टोरीज में गिनी जाती है. फिल्म की कहानी गीत नाम की लड़की पर आधारित थी, जो अपने प्यार अंशुमन को पाने के लिए घर से भाग जाती है. गीत की मुलाकात ट्रेन में आदित्य नाम के एक लड़के से होती है. बाद में दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठते हैं. 

आदित्य का किरदार शाहिद कपूर ने निभाया था. उस समय में करीना और शाहिद रिश्ते में हुआ करते थे. दोनों की ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री और रोमांस तो चर्चा में था ही, साथ ही 'जब वी मेट' के साथ उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री के साथ भी दोनों ने फैंस को अपना दीवाना बना लिया था. शाहिद और करीना ने फिल्म में अपने किरदारों को कुछ यूं निभाया था कि किसी और को इन रोल्स में सोच पाना भी मुश्किल है. हालांकि आदित्य का किरदार को लेकर बॉबी देओल ने बड़ा खुलासा किया था.

Advertisement

'जब वी मेट' बॉबी को हुई थी ऑफर

2017 में हफपोस्ट के साथ बातचीत में बॉबी देओल ने बताया था कि वह 'जब वी मेट' में काम करने वाले थे. लेकिन करीना की वजह से ऐसा नहीं हो सका था. अपने इंटरव्यू में बॉबी ने बताया था कि फिल्म 'सोचा ना था' को देखने के बाद वह डायरेक्टर इम्तियाज अली के साथ काम करना चाहते थे. बॉबी ने 'जब वी मेट' को लेकर इम्तियाज से बात शुरू की थी. तब इस फिल्म का नाम गीत रखा गया था. 

बॉबी ने इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने श्री अष्टविनायक स्टूडियो से इम्तियाज को फिल्म के लिए साइन करने को कहा था. साथ ही उन्होंने गीत के किरदार के लिए प्रीति जिंटा से भी बात की थी. इस दौरान करीना से इम्तियाज अली ने बात करने की कोशिश की थी और उन्होंने मना कर दिया था. हालांकि बाद में बॉबी को पता चला कि स्टूडियो ने इम्तियाज को साइन कर लिया है और करीना ने उन्हें शाहिद कपूर संग रिप्लेस करवा दिया है.

बॉबी देओल ने बताया, 'मैं यह करने वाला था. मैं जब वी मेट भी करने वाला था. अब उस फिल्म का नाम गीत था. मैंने सोचा ना था देखी थी और तुरंत इम्तियाज से बात कर उन्हें कहा था कि वह बढ़िया कहानीकार हैं और उनका भविष्य उज्वल है. मैंने उन्हें कहा था कि मैं उनके साथ काम करने चाहता हूं और उनके पास जब वी मेट की स्क्रिप्ट तैयार थी. वह फिल्म के लिए फाइनेंसर की तलाश कर रहे थे.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा था, 'तब एक स्टूडियो हुआ करता था जिसका नाम था श्री अष्टविनायक, वो मुझे साइन करना चाहते थे. मैंने उन्हें कहा था चलो इम्तियाज को साइन करते हैं. उनके पास स्क्रिप्ट है. और चलो करीना कपूर से बात करते हैं. प्रोड्यूसर ने बोला कि नहीं वो आदमी बहुत महंगी फिल्म बनाएगा. दूसरी तरफ करीना इम्तियाज से मिलना तक नहीं चाहती थीं. तो मैं उन्हें प्रीति के पास ले गया. प्रीति ने फिल्म करने के लिए हां कह दिया था, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि वह छह महीने बाद ही इसपर काम कर पाएंगी. तो वो फंस गई थीं.'

फिल्म से निकाले जाने की बॉबी को नहीं मिली खबर 

खुद के रिप्लेस होने की बाद बॉबी देओल को कहीं पढ़कर ही पता चली थी. उन्होंने इस बारे में बताया, 'दिन गुजर गए. और अचानक मैंने पढ़ा कि अष्टविनायक ने इम्तियाज को जब वी मेट के लिए साइन कर लिया है और करीना फिल्म में काम कर रही हैं. और उन्होंने अपने तब के बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर को फिल्म में अपने साथ कास्ट करवाया है. तब मैंने सोचा था वाह इंडस्ट्री में अलग ही चीजें होती हैं.'

बॉबी देओल ने यह भी बताया था कि वह इम्तियाज अली के साथ 'हाईवे' फिल्म में भी काम करने वाले थे. हालांकि यह भी नहीं हो पाया. बॉबी के मुताबिक, वह इम्तियाज से नाराज नहीं हैं. बल्कि मानते हैं कि वह अच्छे डायरेक्टर हैं. साथ ही दोनों के बीच अच्छी दोस्ती भी है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement