Advertisement

Kareena Kapoor के एनर्जेटिक डांस पर फिदा हुए फैन, बताया सबसे फिट एक्ट्रेस, Video

करीना इस नए वीडियो में डांस मंकी गाने पर नाचती नजर आ रही है. वीडियो में उनका एनर्जी भरा डांस देखने के बाद फैंस काफी खुश हो गए हैं. करीना कपूर ने वीडियो को कैप्शन दिया, 'डांस करके वीकेंड में जाते हुए.' डांस मंकी गाना काफी बढ़िया है. इसकी बीट काफी जबरदस्त है और ऐसे में इसपर खुद को थिरकने से करीना नहीं रोक पाईं. 

करीना कपूर खान करीना कपूर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST
  • करीना ने किया जबरदस्त डांस
  • फैंस ने बताया सबसे फिट
  • वायरल हो रहा नया वीडियो

करीना कपूर खान बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. फैशन से लेकर डांस, एक्टिंग और पर्सनल लाइफ तक हर चीज को लेकर करीना चर्चा में रहती हैं. सोशल मीडिया पर भी करीना अक्सर नए-नए पोस्ट शेयर कर छाई रहती हैं. अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक डासिंग वीडियो शेयर किया है. 

करीना ने किया जबरदस्त डांस

करीना इस नए वीडियो में डांस मंकी गाने पर नाचती नजर आ रही है. वीडियो में उनका एनर्जी भरा डांस देखने के बाद फैंस काफी खुश हो गए हैं. करीना कपूर ने वीडियो को कैप्शन दिया, 'डांस करके वीकेंड में जाते हुए.' डांस मंकी गाना काफी बढ़िया है. इसकी बीट काफी जबरदस्त है और ऐसे में इसपर खुद को थिरकने से करीना नहीं रोक पाईं. 

Advertisement

41 साल की करीना कपूर खान ने अपने वीडियो में अलग-अलग और काफी स्टाइलिश ब्लैक वर्कआउट आउटफिट पहने हुए हैं. उन्हें प्रिंटेड ब्लू और ब्लैक को-ऑर्ड सेट, ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा और लेगिंग, पेंसिल स्कर्ट और ब्लैक क्रॉप टॉप और ब्लैक प्रिंटेड स्पोर्टवेयर और जैकेट पहने देखा जा सकता है. वीडियो में डांस के साथ-साथ करीना योग करते हुए भी दिख रही हैं. 

Shah Rukh Khan ने पहली मुलाकात में Zayed Khan से पूछा- भाई एक्टिंग तो आती है ना? एक्टर को लगा था बुरा

फैंस कर रहे एक्ट्रेस की तारीफ 

करीना का मस्तीभरा और एनर्जी भरा अंदाज फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है. उनके वीडियो पर ढेरों लाइक्स के साथ-साथ कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'आप सबसे फिट एक्ट्रेस हैं.' दूसरे ने लिखा, 'आपका वीकेंड काफी हैप्पी जा रहा है.' एक और फैन ने करीना को सबसे क्यूट इंसान बताया. एक अन्य ने उनकी खूबसूरती की तारीफ की.

Advertisement

करीना करेंगी ओटीटी डेब्यू 

वैसे करीना कपूर खान इन दिनों बेहद बिजी हैं. वह जल्द ही अपना ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं. उनके डिजिटल शो का नाम Devotion of Suspect X है. इसकी शूटिंग करीना कलिम्पोंग में कर रही हैं. हिलस्टेशन में प्रोजेक्ट की शूटिंग के साथ-साथ करीना कपूर खाने का भी मजा ले रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि कलिम्पोंग में बेस्ट तिरामिसू मिलता है.

न्यूयॉर्क में Katrina Kaif की फुल-टू मस्ती, कूल लुक में दिखाया कैसा होता है 'अमेरिकन सैटरडे'

Devotion of Suspect X को फेमस डायरेक्टर सुजॉय घोष बना रहे हैं. यह प्रोजेक्ट नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा. इसके अलावा करीना,  आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म, हॉलीवुड की क्लासिक फिल्म फारेस्ट गम्प का हिंदी रीमेक है. सितम्बर 2022 में लाल सिंह चड्ढा रिलीज होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement