Advertisement

परवान चढ़ रहा है कियारा-सिद्धार्थ का प्यार, करण की पार्टी से एक कार में निकले

कियारा आडवानी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की पिछले दिनों आई ब्रेक-अप की खबरों के बाद फिर से दोनों को साथ देखा जा रहा है. दोनों में पैच-अप की खबरें आ रही हैं. करण की पार्टी से भी दोनों को साथ निकलते देखा गया.

Sidharth kiara Sidharth kiara
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST
  • पार्टी से एक साथ निकले कियारा-सिद्धार्थ
  • दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें
  • एक ही कार में हुए स्पॉट

करण जौहर की बर्थ-डे पार्टी टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. हो भी क्यों ना, बॉलीवुड और ग्लैमर इंडस्ट्री से सितारों की भरमार इस बर्थ-डे बैश में जुटी थी. ऐसे में पैपराजी ने सिद्धार्थ और कियारा को भी स्पॉट किया, वो भी एक साथ. हालांकि दोनों ने करण की पार्टी में एंट्री तो अलग-अलग ही की थी, लेकिन जाते हुए साथ जरूर दिखाई दिए.  

Advertisement

कियारा-सिद्धार्थ ने की एक ही कार शेयर
करण जौहर की पार्टी में कियारा ने एंट्री अपने जुग-जुग जियो को-स्टार वरुण धवन के साथ मारी थी, लेकिन पार्टी के बाद कियारा को सिद्धार्थ के साथ आंखों में आंखें डाले, बात करते एक ही कार में स्पॉट किया गया. सूत्रों की मानें तो दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं, लेकिन लगातार हो रहे झगड़ों से सिद्धार्थ और कियारा ने अपने रिलेशनशिप को एक ब्रेक देना जरूरी समझा. 

आलिया के बिना करण की पार्टी में पहुंचे नीतू कपूर, रणबीर, नाराज फैंस बोले- बहु को घर में कैद कर दिया?
 

खास है दोनों का रिश्ता
कियारा आडवानी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रिलेशनशिप की खबरें तो आती ही रहती हैं. कुछ दिनों पहले इस रूमर्ड कपल के ब्रेक-अप की खबरें भी आई थीं. लेकिन कुछ ही दिनों के बाद दोनों को भूल-भुलैया 2 की स्क्रीनिंग पर साथ देखा गया. हाल ही में सिद्धार्थ जुग-जुग जियो के सेट पर कियारा से मिलने उनके वैनिटी वैन तक जा पहुंचे थे और अब दोनों एक साथ एक ही कार में स्पॉट हुए. तो भई अब हम क्या कहें, आप खुद ही डिसाइड करें कि इन दोनों के बीच क्या चल रहा है. लेकिन एक बात तो सच है दोनों साथ मे लगते बेहद क्यूट हैं. 

Advertisement

Kabhi Eid Kabhi Diwali पर लगा ग्रहण! अपसेट हुईं Shehnaaz Gill, Salman Khan की फिल्म छोड़ने की प्लानिंग?
 

दोनों का स्केड्यूल है बिजी
इंडिया टुडे को मिली जानकारी के मुताबिक कियारा और सिद्धार्थ दोनों ही अपने रिलेशनशिप को लेकर टाइट-लिप्पड रहना पसंद करते हैं. दोनों फिलहाल अपने अपने काम में बिजी हैं. सिद्धार्थ अपनी अगली फिल्म के लिए टर्की में शूटिंग करने में बिजी हैं तो वहीं कियारा भी भूल भुलैया 2 और जुग जुग जियो के प्रमोशन में व्यस्त हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement