Advertisement

'गहराइयां मेरी मर्डर से कम बोल्ड है? दीपिका ग्लैमरस हो गईं लेकिन मेरी फिल्म फूहड़ बताई गई'- मल्लिका शेरावत

मल्लिका शेरावत इन दिनों अपनी फिल्म RK/RKAY का जोर शोर से प्रमोशन कर रही हैं. मल्लिका की इस फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया. कभी अपनी बोल्डनेस और ग्लैमरस रोल की वजह से लाइमलाइट में रहने वाली मल्लिका ने बताया कि आज इंडस्ट्री कितनी बदल चुकी है. जानें एक्ट्रेस ने और क्या-क्या कहा?

दीपिका पादुकोण-मल्लिका शेरावत दीपिका पादुकोण-मल्लिका शेरावत
नेहा वर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

मल्लिका शेरावत ने बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत जीना सिर्फ मेरे लिए और मर्डर जैसी फिल्म के साथ की थी. मर्डर में बोल्ड सीन्स के बाद मल्लिका रातों-रात सेंसेशन बन गई थीं. हालांकि मल्लिका इस बात से नाराज हैं कि आज उसी बोल्डनेस की तर्ज पर फिल्में लगातार बनती जा रही हैं लेकिन उनको ही हमेशा टारगेट किया जाता रहा है, बल्कि उन्हें फिल्में करने के लिए कैरेक्टरलेस तक करार कर दिया गया था.

Advertisement

क्यों नाराज हैं मल्लिका शेरावत?

आजतक डॉट इन से बातचीत के दौरान मल्लिका अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहती हैं, आज जिस तरह की फिल्में आ रही हैं, वो मैंने अपने करियर की शुरूआत में ही की थी. लोग आज की फिल्मों को एस्थेटिक और सेंशुअल करार देते हैं, जबकि मेरी फिल्मों को नीची नजरों से देखा जाता था. मेरे किरदारों की वजह से असल जिंदगी में मुझे जज किया जाता था. लोग यहां तक कि कैरेक्टरलेस कह जाते थे. अब आप ही देखें, दीपिका पादुकोण की गहराइयां क्या मेरी मर्डर से कम बोल्ड है. लेकिन दीपिका ने फिल्म की है, तो वो ग्लैमरस हो गईं लेकिन मेरी फिल्म फूहड़ करार दी गई.

इंटीमेट सीन्स शूट करने में क्या दिक्कतें आती थीं?

मल्लिका शेरावत ने अपने करियर में कई ग्लैमर फिल्में की हैं. वो बताती हैं कि आज की फिल्म शूटिंग और मेरे वक्त की फिल्मों की शूटिंग के तरीके में काफी बदलाव देखने को मिला है. मैं जब इंटीमेट सीन्स के लिए सेट पर होती थी, तो वहां महिलाएं कोई होती ही नहीं थी. कुल मिलाकर पूरे सेट पर एक से दो लड़कियां होती होंगी. मेरे लिए इंटीमेट सीन शूट करना कभी कंफर्टेबल रहा ही नहीं. मैं बहुत ही असहज माहौल में रहती थी. आप सोचें पूरे सेट पर मर्द हों, तो एक महिला इंटीमेट सीन के दौरान कितनी कंफर्टेबल हो पाएगी?

Advertisement

मल्लिका आगे कहती हैं, मुझे याद है, मैं बहुत असहज हो जाती थी. मैं नर्वस भी होती थी. लोगों की आंखों को देखती थी, तो उनकी नजरों में जजमेंट नजर आता था. मेरा इंटीमेंट शूटिंग एक्सपीरियंस कभी अच्छा नहीं रहा है. इनफैक्ट कह लें, ये ऐसे वाकये रहे होंगे, जिसे मैं अपनी जिंदगी में कभी याद नहीं करना चाहूंगी. बहुत खराब यादें हैं वो.

कब रिलीज होगी मूवी RK/RKAY?

मल्लिका शेरावत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म RK/RKAY के प्रमोशन में बिजी हैं, मूवी 22 जुलाई को रिलीज होगी. RK/RKAY से मल्लिका सालों बाद इंडस्ट्री में कमबैक कर रही हैं. RK/RKAY में मल्लिका के अलावा कुब्रा सैत,  रणवीर शौरी, मनु ऋषि चड्ढा, अभिजीत देशपांडे, अभिषेक शर्मा अहम रोल में हैं. देखना होगा सालों बाद स्क्रीन पर नजर आ रहीं मल्लिका इस फिल्म से कितनी धमाल मचा पाती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement