
लोगों का अपने पार्टनर्स की हत्या में शामिल होना, मार्च में सोशल मीडिया पर चर्चा का बहुत पॉपुलर मुद्दा रहा. मेरठ की मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर, अपने पति के साथ जो किया, उसका नतीजा ये हुआ कि अब लोग शादी-पार्टी में कोल्ड-ड्रिंक ठंडी रखने के लिए बड़े वाला नीला ड्रम चैन से नहीं खरीद पा रहे! अचानक से इसी तरह के कई केस देशभर से सामने आने लगे. आगरा में भी एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को ठिकाने लगा दिया.
मथुरा में एक विवाहित लड़की के प्रेमी ने उसके पति को अपने दोस्तों के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया. इन सब मामलों के बीच पति समुदाय ने पत्नियों के लिए ट्रेडिशनली चले आ रहे सपाट-नॉन क्रिएटिव-हल्के चुटकुलों को नए तरह से मोडिफाई करके फिर से मार्किट में घुमा दिया. और इस चुहलबाजी में एक पुराना गाना किसी बक्से से निकलकर काफी लोगों की सोशल मीडिया पोस्ट में सुनाई देने लगा- 'मुझे मेरी बीवी से बचाओ.' अपने लिरिक्स और गायकी में लेजेंड किशोर कुमार की अनोखी हरकतों की वजह से ये गाना अपने समय में बहुत पॉपुलर हुआ था. लेकिन क्या आपको पता है कि ये किस फिल्म का गाना था?
'डिटेक्टिव करण' की एकमात्र हिट फिल्म
जानेमाने एक्टर किरण कुमार को लोगों ने कई बड़ी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल निभाते देखा होगा. टीवी पर उन्होंने 'आर्यमान', 'सारा आकाश' और 'आंधी' जैसे कई शोज में काम किया है. दूरदर्शन के शो 'करण: द डिटेक्टिव' में डिटेक्टिव करण के रोल में भी वो बहुत पॉपुलर हुए थे. जिन्होंने 90s में खूब फिल्में देखी हैं, उन्हें किरण कुमार एक पॉपुलर विलेन के रोल में याद होंगे. 'तेजाब' में लोटिया पठान और 'खुदा गवाह' में पाशा जैसे विलेन के रोल में किरण कुमार का चेहरा लोग कभी नहीं भूल सकते.
मगर ये बात कुछ चुनिंदा लोगों को ही याद होगी कि किरण कुमार ने अपना करियर असल में बतौर हीरो शुरू किया था. हिंदी फिल्मों के लेजेंड एक्टर्स में से एक जीवन के बेटे किरण, FTII से पढ़कर एक्टर बनने आए थे. हालांकि, वो एक फिल्म में चाइल्ड एक्टर रह चुके थे और एक आध फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार भी निभा चुके थे. 1971 में राजस्थान में पानी की कमी पर बनी, नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म 'दो बूंद पानी' में किरण एक महत्वपूर्ण रोल में नजर आए थे. बतौर हीरो उनका डेब्यू अगले साल हुआ फिल्म 'बिंदिया और बंदूक' से (1972). मगर उनकी ये पहली ही फिल्म थिएटर्स में फ्लॉप हो गई.
इसी साल उनकी दूसरी फिल्म, अपने टाइटल के लिए मजाक का मुद्दा बनने वाली 'जंगल में मंगल' भी रिलीज हुई और फ्लॉप हो गई. फिर आई वो फिल्म जो किरण कुमार के करियर की पहली हिट बनी, डायरेक्टर राजेंद्र कुमार की 'आज की ताजा खबर' (1973). एक ऐसी कॉमेडी फिल्म जो आज भी पक्के वाले फिल्म लवर्स को याद रहती है.
पति-पत्नी के पंगे पर बनी थी 'आज की ताजा खबर'
किरण कुमार की फिल्म में एक ऐसे पति की कहानी थी जो एक बहुत बड़े फेरिस व्हील पर एक खूबसूरत लड़की के साथ फंस जाता है. अगले दिन जब वो वापस लौटता है तो उसकी पत्नी को उसपर शक होने लगता है. इस शक को दूर करने के लिए वो अपनी पत्नी से कहता है कि वो अपने एक दोस्त के घर था, जिसका नाम चंपक भूमिया है.
मगर अब पत्नी की जिद है कि उसे अपने पति के इस अनजान दोस्त से मिलना है. खत लिखा जाता है और चंपक भूमिया आ जाता है. खेल ये है कि ये असल में किरण कुमार का किरदार अपने एक दूसरे दोस्त को चंपक बनाकर घर बुलाया है, पत्नी का शक निपटाने के लिए. सब ठीक हो ही रहा होता है कि कहीं से एक असली चंपक भूमिया प्रकट हो जाता है.
नकली चंपक भूमिया का किरदार फिल्म में असरानी ने निभाया था और उन्हें इस रोल के लिए आज भी याद किया जाता है. इस किरदार के लिए असरानी को 'बेस्ट एक्टर इन कॉमेडी रोल' का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. 'आज की ताजा खबर' की कहानी का ये एंगल आपने अजय देवगन की फिल्म 'गोलमाल रिटर्न्स' (2008) में भी देखा होगा.
दिलचस्प बात ये है कि फिल्म में किरण कुमार 'मुझे मेरी बीवी से बचाओ' गाते नजर आते हैं जबकि असल में झूठ उन्हीं के किरदार का गढ़ा हुआ था. और आज इसी गाने को सोशल मीडिया पर पतियों की कौम अपने लिए इस्तेमाल कर रही है! यहां देखिए 'मुझे मेरी बीवी से बचाओ':
दमदार कॉमेडी के साथ 'आज की ताजा खबर' किरण के करियर की पहली हिट फिल्म बनी. मगर इसके बाद किरण कुमार अगले 14 साल कई ऐसी फिल्मों में नजर आए जिनके टाइटल भी आज लोगों को याद नहीं रहते. जैसे- अपराधी, ठोकर, जख्मी शेर, दरार वगैरह. इनमें फ्लॉप फिल्में ही ज्यादा थीं.
1987 में राकेश रोशन ने अपनी फिल्म 'खुदगर्ज' में किरण कुमार को बतौर विलेन पेश किया, जिसके बाद उनके करियर को एक नई सांस मिली. मगर उनके पूरे सफर में बतौर हीरो उनके नाम पर एक ही हिट फिल्म दर्ज है- 'आज की ताजा खबर'.