
जब से प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड शिफ्ट हुई हैं, जाने आनजाने एक बहस छिड़ ही जाती है. वो ये कि बाकी सुपरस्टार्स हॉलीवुड फिल्में क्यों नहीं करते हैं? प्रियंका चोपड़ा इस मामले में खुद रिस्क टेकर बताती हैं. जाहिर वो वहां काफी नाम भी कमा चुकी हैं. लेकिन इसी सवाल के जवाब में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने कुछ और ही कहा. जब प्रियंका से शाहरुख के जवाब पर सवाल किया गया तो देखिए उन्होंने क्या कहा...
हॉलीवुड नहीं जाना चाहते हैं शाहरुख
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों रूसो ब्रद्रस की सिटाडेल के प्रमोशन में बिजी हैं. एक्ट्रेस की इस वेब सीरीज का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था. जिसे फैंस ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया था. एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान प्रियंका चोपड़ा से शाहरुख खान के हॉलीवुड ओपिनियन को बता कर सवाल किया गया. एक्ट्रेस ने जो जवाब दिया वो हर किसी को हैरान कर देने वाला था.
ऑनलाइन पोर्टल के एक रिपोर्टर ने पूछा - प्रियंका, शाहरुख खान कहते हैं कि वो हॉलीवुड नहीं जाना चाहते हैं. वो कहते है, मैं हॉलीवुड क्यों जाऊं? मैं यहां कम्फर्टेबल हूं. इस सवाल पर प्रियंका ने बिना समय गंवाए जवाब दिया- कम्फर्टेबल होना मेरे लिए बोरिंग है. मैं घमंडी नहीं हूं. मुझे खुद पर पूरा भरोसा है. मुझे पता है मैं क्या करती हूं, जब मैं सेट पर जाती हूं. मुझे किसी एग्जीक्यूटिव के सत्यापन की जरूरत नहीं है. मैं ऑडिशन कर सकती हूं, मैं काम कर सकती हूं. मैं अपनी सफलता का बोझ एक देश से दूसरे देश में लेकर नहीं जाती हूं.
'मेरा ईगो इतना बड़ा नहीं है'
प्रियंका ने जवाब में आगे ये भी कहा कि उनका घमंड उनके काम से बढ़कर नहीं है. एक्ट्रेस ने कहा- मैं बहुत प्रोफेशनल हूं. और अगर आप मेरे अगल बगल के लोगों से पूछेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि मैं किस हद प्रोफेशनल हूं. मैं इसी के लिए जानी जाती हूं. मैं इस पर गर्व महसूस करती हूं. मेरे पिता मिलिट्री में थे उन्होंने मुझे अच्छी तरह से डिसिप्लिन सिखाया है. उन्होंने सिखाया है कि आपको जो मिला है, उसे कभी भी सिर नहीं चढ़ने देना चाहिए.
प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया है. उन्होंने कहा मैंने किसी भी फालतू तरह की चीजों पर टाइम वेस्ट नहीं किया है. सिर्फ अपने काम पर फोकस किया है.
एक्ट्रेस की सिटाडेल ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम पर 28 अप्रेल को रिलीज होगी. इस सीरीज में प्रियंका चोपड़ा के साथ स्टेन्ली तुकी, लेस्ली मानविल जैसे एक्टर्स हैं.