Advertisement

श्रीदेवी का वो दीवाना डायरेक्टर, जो घंटों करता था एक्ट्रेस के घर के बाहर इंतजार, कहता है 'मेरा जन्मदिन मौत का दिन है'

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा आज अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर हम एक्ट्रेस श्रीदेवी को लेकर उनकी दीवानगी पर बात कर रहे हैं. रामू कई बार श्रीदेवी को लेकर अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं. उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि कैसे वो एक्ट्रेस के घर के बाहर घंटों तक खड़े रहते थे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी, डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी, डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

यूं तो बॉलीवुड में कई बढ़िया डायरेक्टर रहे हैं, लेकिन राम गोपाल वर्मा की बात ही अलग है. 'रंगीला', 'सत्या', 'कंपनी' जैसी बढ़िया फिल्मों को बनाने वाले 'रामू' उन लोगों में से हैं, जिन्होंने साउथ इंडस्ट्री से आकर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई. राम गोपाल वर्मा ने अपने करियर में कई बढ़िया फिल्में दीं और कई विवादों में भी फंसे. हालांकि एक चीज जो कभी नहीं बदली वो था फिल्मों को लेकर उनका प्यार. फिल्मों के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री की सुंदरी श्रीदेवी से भी रामू प्यार किया करते थे. आज उनके जन्मदिन पर हम श्रीदेवी के लिए उनके प्यार पर बात कर रहे हैं.

Advertisement

श्रीदेवी के दीवाने राम गोपाल वर्मा

कई बार राम गोपाल वर्मा ने अकतरेस श्रीदेवी के लिए अपना प्यार बयां किया है. उन्होंने बताया था कि वो दिल से श्रीदेवी की इज्जत करते हैं. एक इंटरव्यू में डायरेक्टर ने बताया था कि श्रीदेवी की फिल्म Padaharella Vayasu को देखने के बाद वो उनके फैन बन गए थे. इसके बाद से उन्होंने एक्ट्रेस की सभी फिल्मों को देखना शुरू कर दिया था. वो चाहते थे कि इस जिंदगी में एक बार उन्हें श्रीदेवी के साथ काम करने का मौका जरूर मिले. उनका ये सपना साल 1991 में आई फिल्म Kshana Kshanam के साथ पूरा हुआ था. हालांकि इसके लिए उन्होंने कड़ी तपस्या भी की.

घर के बाहर करते थे इंतजार

राम गोपाल वर्मा जब इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं थे तबसे श्रीदेवी को पसंद किया करते थे. उनका सपना था कि वो श्रीदेवी से एक बार मुलाकात कर पाएं. इसलिए वो एक्ट्रेस की फिल्मों को देखने के साथ-साथ उनके घर के बाहर घंटों खड़े भी रहते थे. रामू, श्रीदेवी की बस एक झलक पाने के लिए घंटों उनके घर के बार उनका इंतजार करते. उनकी फिल्मों को देखने के लिए घंटों सिनेमाघर की टिकट की लाइनों में खड़े रहते. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि श्रीदेवी के घर के बाहर खड़े वो सोचते थे कि देवी जैसी ये लड़की इंसानों के बनाए मकान में कैसे रह सकती है.

Advertisement

डायरेक्टर राम गोपाल की पहली फिल्म 'शिवा' थी. इसमें उन्होंने किसी तरह सुपरस्टार नागार्जुन को अपने साथ काम करने के लिए मनाया था. इस फिल्म के हिट होने के बाद एक प्रोड्यूसर ने रामू से पूछा था कि क्या वो श्रीदेवी के साथ काम करना पसंद करेंगे. इसपर डायरेक्टर को अपने कानों पर विश्वास नहीं हुआ था. इसी के बाद वो पल भी आया जब राम गोपाल वर्मा को अपनी फेवरेट एक्ट्रेस से मिलने का पहला मौका भी मिला.

कैसे हुई श्रीदेवी से पहली मुलाकात?

रामू बताते हैं कि वो चेन्नई में श्रीदेवी के घर गए थे. ये वही घर था, जिसके बाहर वो घंटों खड़े रहते थे और सोचते थे कि इसके अंदर जाना कैसा होगा. घर में बिजली की दिक्कत के चलते मोमबत्ती की रोशनी में उनकी मुलाकात श्रीदेवी से हुई थी. श्रीदेवी को मुंबई की फ्लाइट पकड़नी थी. ऐसे में उन्होंने कुछ ही देर राम गोपाल वर्मा से बात की और फिल्म करने के लिए हां कह दिया. इसके बाद वो अपनी मुंबई की फ्लाइट पकड़ने निकल गईं. ये पहली मुलाकात डायरेक्टर की कीमती याद बन गई थी.

साल 2018 में श्रीदेवी की अचानक हुई मौत के बाद राम गोपाल वर्मा को बड़ा झटका लगा था. उन्होंने एक्ट्रेस के पति बोनी कपूर पर कई बड़े इल्जाम भी लगाए. साथ श्रीदेवी के नाम उन्होंने एक ओपन लेटर भी लिखा था. आज भी राम गोपाल वर्मा के दिल में श्रीदेवी के लिए प्यार जिंदा है. लेकिन अब वो खबरों में अपनी अजीब बातों और हरकतों के लिए रहते हैं.

Advertisement

राम गोपाल वर्मा का विवादों से नाता समय के साथ गहराता जा रहा है. किसी के बारे में विवादित ट्वीट करने से अडल्ट स्टार के साथ फिल्म बनाने और अपनी एक्ट्रेस के पैर चाटने तक कई अजीब हरकतें रामू कर चुके हैं. इतना ही नहीं, अपने जन्मदिन को अपनी मौत का दिन भी वो बता चुके हैं. साल 2021 में अपने जन्मदिन पर उन्होंने ट्वीट किया था कि ये उनका जन्मदिन नहीं बल्कि मौत का दिन है, क्योंकि उनकी जिंदगी का एक और साल इस दिन मर गया है.

वैसे राम गोपाल वर्मा को आप पसंद करें या ना करें, उनकी ऐसी बातों के चलते उन्हें इग्नोर कर पाना काफी मुश्किल है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement