
Salman Khan latest photo: सल्लू भाई उर्फ भाईजान ने फैन्स को ट्रीट दे डाली है. सोशल मीडिया पर शर्टलेस फोटो शेयर कर उन्होंने साबित कर दिया है कि एज केवल एक नंबर ही होता है. खुद को फिट रखने की अगर आपने में शिद्दत है तो इसके लिए कोई उम्र मायने नहीं रखती. सलमान खान (Salman Khan) 56 साल के हैं और फिटनेस के मामले में हर किसी को इंस्पायर करते हैं. बाइसेप्स, ट्राइसेप्स, बॉडी, 6 पैक एब्स, हर चीज परफेक्ट नजर आती है. इंस्टाग्राम पर सलमान खान ने जो खुद की शर्टलेस फोटो शेयर की है, वह जिम की है. वर्कआउट के बाद सलमान खान ने खुद का यह टोन्ड बॉडी लुक फैन्स संग शेयर किया है.
सलमान खान ने शेयर की शर्टलेस फोटो
फोटो में सलमान खान जिस तरह से खुद के एब्स फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं, इसपर हर किसी की नजर टिक गई है. कानों में बालियां पहनी हैं जो उनके लुक में और चार चांद लगा रही हैं. लगता है कि सलमान खान अपनी अगली फिल्म 'भाईजान' के लिए तैयारी कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है और सलमान खान जमकर जिम में पसीना बहा रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए सलमान खान ने कैप्शन में 'बींग स्ट्रॉन्ग' लिखा है. ये सलमान खान के ब्रांड का नाम है.
जैसे ही सलमान खान ने अपनी शर्टलेस फोटो शेयर की, इंटरनेट पर तहलका मच गया. देखते ही देखते यह वायरल हो गई. कुछ समय से देखा गया है कि जब भी सलमान खान खुद की शर्टलेस फोटो अपलोड करते हैं, फैन्स के बीच चर्चा में जरूर आ जाते हैं. फैन्स सलमान खान की इस फोटो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. हार्ट और फायर इमोजी बनाकर उनकी टोन्ड बॉडी की सराहना कर रहे हैं. कुछ उन्हें 'बिगेस्ट फैशन आयकन' बता रहे हैं तो कुछ सवाल कर रहे हैं कि वह 'भाईजान' की अनाउंसमेंट कब करेंगे?
वैसे सलमान खान को अपनी फिल्म के टाइटल की अभी घोषणा करना बाकी है. फिल्म का नाम 'भाईजान' है, इसको लेकर तो फैन्स केवल कयास ही लगा रहे हैं. कुछ रिपोर्ट्स में भी इसके लिए दावा किया जा रहा है, लेकिन कुछ भी कन्फर्म नहीं है. पहले इस फिल्म का नाम 'कभी ईद कभी दिवाली' बताया जा रहा था, फिर 'भाईजान' कहा जाने लगा. फिल्म में पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी और राघव जुयाल लीड रोल में नजर आने वाले हैं. शहनाज गिल ने सोमवार रात ही एक पोस्ट में सलमान खान की इस फिल्म में शामिल होने की बात कबूल की है.