Advertisement

Sanjay Dutt की बेटी त्रिशाला दत्त ने घटाया वजन, फ्लॉन्ट किए स्ट्रेच मार्क्स, Photo

त्रिशाला दत्त ने कुछ समय पहले ही वजन घटाया है. ऐसे में उनकी फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक है. अपने नए पोस्ट में त्रिशाला ने वेट लॉस जर्नी में आई चुनौतियों के बारे में बात की है. साथ ही इटिंग डिसऑर्डर से लड़ने के बारे में भी बताया. उन्होंने व्हाइट को-ऑर्ड सेट पहने हुए अपनी एक फोटो को पोस्ट किया. इस फोटो में वह अपने हाथ के लाल स्ट्रेच मार्क्स को दिखा रहे हैं.

संजय दत्त और त्रिशला दत्त संजय दत्त और त्रिशला दत्त
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त बॉलीवुड के फेमस स्टार किड्स में से एक हैं. त्रिशाला सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. त्रिशाला अक्सर अपनी फोटोज को पोस्ट करती हैं. साथ ही मेंटल हेल्थ को लेकर भी बात करती हैं. अब त्रिशाला दत्त ने अपनी बॉडी के स्ट्रेच मार्क्स को फ्लॉन्ट किया है.

त्रिशाला ने फ्लॉन्ट किए स्ट्रेच मार्क्स

त्रिशाला दत्त ने कुछ समय पहले ही वजन घटाया है. ऐसे में उनकी फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक है. अपने नए पोस्ट में त्रिशाला ने वेट लॉस जर्नी में आई चुनौतियों के बारे में बात की है. साथ ही इटिंग डिसऑर्डर से लड़ने के बारे में भी बताया. उन्होंने व्हाइट को-ऑर्ड सेट पहने हुए अपनी एक फोटो को पोस्ट किया. इस फोटो में वह अपने हाथ के लाल स्ट्रेच मार्क्स को दिखा रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे स्ट्रेच मार्क इस बात का सबूत हैं कि एक समय पर मेरी बॉडी बहुत जल्दी बढ़ रही थी और मेरी स्किन इसके साथ अपनी रफ्तार को मैच नहीं कर पा रही थी. और अब मेरे पास इसके परमानेंट निशान और आंसू छूट गए हैं.'

इटिंग डिसऑर्डर से की लड़ाई

आगे त्रिशाला दत्त ने बताया कि एक समय पर अपनी जिंदगी के खालीपन को भरने के लिए उन्होंने खाने का सहारा लिया था. यानी वह इटिंग डिसऑर्डर से जूझ रही थीं. उन्होंने लिखा, 'इससे मुझे याद आता है कि कैसे एक समय पर मेरा शरीर एक्स्ट्रा स्पेस लेने के लिए ताकतवर था. तब मैं अपनी जिंदगी में कुछ खालीपन को भर रही थी ताकि मुझे 'भरा हुआ', खुश महसूस हो सके. लेकिन वो मुझे बर्बाद कर रहा था. मैं खुश हूं कि उससे मैं आगे बढ़ गई हूं.'

Advertisement

त्रिशाला ने अपने स्ट्रेच मार्क्स को अपने युद्ध के निशान बताया. उन्होंने लिखा, 'यह आइडियल नहीं हैं. यह वो चीज नहीं है जो मैं चाहती हूं. लेकिन मेरे पास यही है. यह मेरे अपने हैं. मेरे युद्ध के निशान, जो बीते सालों में धुंधले पड़ गए हैं. लेकिन मैं उन्हें गर्व से देखती हूं.' 

मान्यता ने दिया रिएक्शन

त्रिशाला दत्त की इस पोस्ट को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. संजय दत्त की पत्नी और त्रिशाला की सौतेली मां मान्यता दत्त ने भी इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है. इस पोस्ट पर मान्यता ने फायर और हार्ट इमोजी कमेंट की है. त्रिशाला के प्रोफेशन की बात करें तो वह पेशे से एक साइकोथेरेपिस्ट हैं. वह अमेरिका में रहती हैं. त्रिशाला, संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं. उनकी परवरिश उनके नाना-नानी ने की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement