Advertisement

जब Shah Rukh Khan ने कहा- मेरी अंग्रेजी अच्छी नहीं, थोड़ा ब्राउन भी हूं..., क्यों बोले बादशाह?

शाहरुख का यह वीडियो 14 साल पुराना है. वीडियो में शाहरुख खान एक इवेंट में इंटरनेशनल मीडिया से बातचीत कर रहे हैं. ऐसे में उनसे पूछा जाता है कि क्या वह हॉलीवुड में एंट्री करने का प्लान बना रहे हैं? इसपर शाहरुख खान कहते हैं- 'मेरी अंग्रेजी अच्छी नहीं है.' उनकी यह बात सुनकर सभी हंसने लगते हैं. इसके आगे शाहरुख ने जो बातें कहीं उनसे फैंस का दिल जीत लिया है.

शाहरुख खान शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST
  • शाहरुख का पुराना वीडियो वायरल
  • विवाद में फंसे महेश बाबू
  • किंग खान की हो रही तारीफ

तेलुगू स्टार महेश बाबू इन दिनों विवादों के घेरे में हैं. महेश ने बॉलीवुड में एंट्री करने के बारे में पूछा गया था इसपर उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता. इस बीच शाहरुख खान का पुराना वीडियो सामने आया है. इस बीच शाहरुख का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में शाहरुख हॉलीवुड में ना जाने को लेकर बात कर रहे हैं. वीडियो में शाहरुख नम्रता से बता रहे हैं कि यह हॉलीवुड के लायक क्यों नहीं हैं. किंग खान के इस अंदाज पर एक बार फिर फैंस फिदा हो गए हैं.

Advertisement

जब शाहरुख ने बताया था हॉलीवुड ना जाने का कारण

शाहरुख का यह वीडियो 14 साल पुराना है. वीडियो में शाहरुख खान एक इवेंट में इंटरनेशनल मीडिया से बातचीत कर रहे हैं. ऐसे में उनसे पूछा जाता है कि क्या वह हॉलीवुड में एंट्री करने का प्लान बना रहे हैं? इसपर शाहरुख खान कहते हैं- 'मेरी अंग्रेजी अच्छी नहीं है.' उनकी यह बात सुनकर सभी हंसने लगते हैं.

आगे शाहरुख कहते हैं, 'अगर वो मुझे किसी गूंगे आदमी का रोल देते हैं, जो बोल नहीं सकता, तो शायद मैं काम कर लूं. मैं मॉडेस्ट होने की कोशिश नहीं कर रहा, लेकिन मैं 42 साल का हूं, थोड़ा ब्राउन हूं और मेरे पास बतौर एक्टर कोई स्पेशल यूएसपी नहीं है. मुझे कंग फू नहीं आता. मैंने लैटिन सालसा डांस नहीं जानता. मैं लम्बा भी नहीं हूं.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मेरी उम्र के इंसान के लिए वेस्टर्न दुनिया में जगह नहीं है. मैंने यूरोप की फिल्में देखी हैं, जिन्हें आप ड्रीम फैक्ट्री कहते हैं. मुझे लगता है कि मेरे लिए वहां कोई जगह नहीं है, क्योंकि मुझे नहीं लगता मैं उतना टैलेंटेड हूं. तो मैं भारत में ही काम करना चाहूंगा और उम्मीद है कि इंडियन सिनेमा को ही दुनियाभर तक लेकर जाऊंगा.'

Dunki के सेट्स से वायरल Shah Rukh Khan की फोटो, फैंस ने की तारीफ

किंग खान के जवाब पर फैंस फिदा

फैंस को शाहरुख खान का यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. कई यूजर्स शाहरुख खान की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मुझे इस वीडियो में जो बात सबसे ज्यादा पसंद आई वो थी उनका हॉलीवुड के बारे में बोलना. उन्होंने बातों-बातों में हॉलीवुड को सही ताना मारा है. क्योंकि वहां बाहर के लोगों को स्टीरियोटिपिकल रोल्स करवाने के लिए ही लेते हैं.' दूसरे ने लिखा, 'कितना चार्मिंग बंदा है. यही चीज उसे मेगा मेगा स्टार बनाती है.'

एक और यूजर ने लिखा, 'वह उन बच्चों की तरह है जो कहते हैं उन्होंने पढ़ाई नहीं की लेकिन फिर 95% मार्क्स लेकर आता है.' एक और अन्य यूजर ने लिखा, 'उन्होंने एक बार कहा था कि वह खुद से काफी नफरत करते है, लेकिन मैं जानता हूं कि वो सीरियस नहीं थे. वह अपने आप को सही में जानते हैं.' एक और यूजर शाहरुख के अंदाज पर फिदा हो गया. उसने लिखा, 'ये आदमी पेड़ को सेब बेच सकता है. जिस तरह से वह बात करते हैं और खुद को कैरी करते हैं, देखने लायक है. उन्हें यूं ही किंग नहीं बोला जाता.'

Advertisement

करीना कपूर को मोटी कहने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने कैसे कम किया वजन?

जल्द करेंगे बॉलीवुड में वापसी

शाहरुख खान जल्द ही बॉलीवुड में वापसी करने वाले हैं. वह फिल्म पठान में नजर आएंगे. यश राज फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आएंगे. इसके अलावा शाहरुख, साउथ एक्ट्रेस नयनतारा और डायरेक्टर Atlee के साथ एक फिल्म कर रहे हैं. और वह डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में भी नजर आने वाले हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement