Advertisement

Shah Rukh Khan ने पहली मुलाकात में Zayed Khan से पूछा- भाई एक्टिंग तो आती है ना? एक्टर को लगा था बुरा

जायद खान ने 2003 में फिल्म चुरा लिया है तुमने से डेब्यू किया था. अब जायद ने बताया है कि उनकी मुलाकात शाहरुख और फिल्म 'मैं हूं ना' की डायरेक्टर फराह खान से कहा हुई थी. जायद ने कहा कि वह फराह को उनकी फिल्म में एक गाना कोरियोग्राफ करने के लिए मनाने की कोशिश रहे थे. लेकिन बदले में उन्हें फिल्म 'मैं हूं ना' मिल गई.

जायद खान और शाहरुख खान जायद खान और शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST
  • शाहरुख से कब मिले थे जायद?
  • किंग खान के सवाल का लगा बुरा
  • बताया कैसे मिली शाहरुख संग फिल्म

शाहरुख खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. साथ ही उन्हें उनके मजाकिया अंदाज के लिए भी जाना जाता है. हालांकि कभी-कभी शाहरुख की बातें दूसरों को बुरी ही लग ही जाती है. ऐसा ही कुछ एक्टर जायद खान के साथ हुआ था. शाहरुख और जायद ने मिलकर फिल्म 'मैं हूं ना' में काम किया था. 2004 में आई इस फिल्म में उनके भाई बने किंग खान से पहली मुलाकात के बारे में जायद ने बात की है. 

Advertisement

जायद खान ने 2003 में फिल्म चुरा लिया है तुमने से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनकी हीरोइन ईशा देओल थीं. अब जायद ने बताया है कि उनकी मुलाकात शाहरुख और फिल्म 'मैं हूं ना' की डायरेक्टर फराह खान से कहां हुई थी. जायद ने कहा कि वह फराह को उनकी फिल्म में एक गाना कोरियोग्राफ करने के लिए मनाने की कोशिश रहे थे. लेकिन बदले में उन्हें फिल्म 'मैं हूं ना' मिल गई.

शाहरुख की इस बात से नाराज हुए थे जायद

'मैं हूं ना', फराह खान की बतौर डायरेक्टर डेब्यू फिल्म थी. इसमें जायद खान ने लकी उर्फ लक्ष्मण शर्मा का रोल निभाया था. वहीं शाहरुख खान, मेजर राम प्रसाद शर्मा के रोल में थे. जायद ने कहा, 'मैं चाहता था कि फराह मेरी फिल्म चुरा लिया है तुमने के लिए एक गाना करें. मैं उनसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश कर रहा था और वह मुझे अच्छे से नहीं जानती थीं. मैं खुद को मिस्टर संजय खान का बेटा और फरदीन खान का भाई बताता था, क्योंकि कोई मुझे तब नहीं जानता था.'

Advertisement

उन्होंने आगे बताया, 'उन्होंने मुझे कहा मिलने आ जाओ और मैं उनके ऑफिस पहुंच गया. और फिर मैं शाहरुख खान के ऑफिस में था. पता नहीं क्यों. मैंने कहा मैं एक फिल्म कर रहा हूं. उन्होंने ने कहा कि मैं तुम्हें 'मैं हूं ना' में रोल देने के बारे में सोच रही हूं. और फिर शाहरुख खान आए, बहुत ही लवली और उदार जेंटलमैन.'

Kiara Advani के लाइव वीडियो पर Sidharth Malhotra ने किया कमेंट, खुशी से झूमे फैंस

मीटिंग के बाद फराह ने कही ये बात

जायद खान ने आगे बताया, 'उन्होंने मुझे बैठाया और पूछा 'कैसे हो जायेद? हम एक फिल्म के लिए सेकंड लीड की तलाश कर रहे हैं. और फराह ने कहा है कि तुम इसमें अच्छे रहोगे. लेकिन भाई एक बात बता, तुझे एक्टिंग आती है ना?' इस सवाल से मैं थोड़ा परेशान हुआ था. मेरे दिमाग में झट से आया कि मेरा जन्म एक्टिंग फैमिली में हुआ है. जाहिर है कि एक्टिंग मेरे खून में है. लेकिन मैंने कहा हां भाई आती है. मैं एक्टिंग करने के लिए ही पैदा हुआ था. फिर बाकी चीजें इतिहास हैं. मीटिंग खत्म होने के बाद फराह खान ने अपनी गाड़ी में बैठते हुए मुझे कहा अपना नाप भेज देना, तुम मेरी फिल्म का हिस्सा हो.'

Advertisement

Madhuri Dixit Birthday: जब Sanjay Dutt के प्यार में डूबी थीं माधुरी दीक्षित, क्यों नहीं हुई शादी?

जायद खान को पिछली बार टीवी सीरियल हासिल में देखा गया था. यह सीरियल 2017 से 2018 तक आया था. जल्द ही जायद एक फिल्म से बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं. इसकी शूटिंग उन्होंने कुछ समय पहले ही खत्म की है. अभी फिल्म को लेकर डिटेल्स सामने नहीं आई हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement