Advertisement

डिलीवरी के तीन महीने बाद सोनम कपूर हुई फैट-टू-फिट, ट्रेनर ने बताया क्या करती थीं एक्ट्रेस

डिलीवरी के तीन महीने बाद ही सोनम कपूर ने गजब का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन लिया है. सोनम फैट टू फिट हो गई हैं. सोनम की ट्रेनर ने वीडियो शेयर कर दिखाया कि कैसे सोनम ने तीन महीने के अंदर कड़ी मेहनत से अपना वजन वापस कम कर लिया है. सोनम इस वीडियो से हर किसी को फिटनेस गोल्स देती दिख रही हैं.

सोनम कपूर सोनम कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

इंडस्ट्री की फैशन आइकन मानी जाने वाली सोनम कपूर आहूजा फैंस की फेवरेट हैं. सोनम को अक्सर ही उनके फिटनेस और डेडिकेशन के लिए प्रेज किया जाता रहा है. फिट रहने को लेकर उनके पैशन की हमेशा ही तारीफ होती रही है. सोनम ने हाल ही में अपने क्यूट से बेबी वायु को जन्म दिया है. लेकिन डिलीवरी के बाद सोनम बिना वक्त गंवाए अपनी हेल्थ को दुरुस्त करने में लग गई. एक्ट्रेस की ट्रेनर ने स्टोरी शेयर कर बताया कि कैसे सोनम वापस शेप में आई और वो कितनी हार्डवर्किंग हैं. 

Advertisement

फैट टू फिट सोनम कपूर
सोनम कपूर डिलीवरी के तीन महीने बाद ही वापस शेप में आ गई हैं. सोनम की फिटनेस ट्रेनर राधिका कार्ले ने एक फोटो पोस्ट की, जिसमें सोनम कपूर एक्सरसाइज करती दिख रही हैं. फोटो पोस्ट कर ट्रेनर ने लिखा- सोनम कपूर अपने रविवार की सुबह पाइलेट्स करती हुई. क्या है उनका पोस्ट पार्टम मतलब डिलीवरी के बाद का वर्कआउट रूटीन, जिस पर फोकस किया है. राधिका ने साथ ही फैंस को ये भी कहा कि पोस्ट से अपडेट रहें ताकि पता चले कि फिट रहने के लिए सोनम और क्या करती हैं. 

वर्क आउट करती सोनम कपूर

वीडियो में सोनम पाइलेट्स करते हुए पसीना बहाती साफ दिखाई दे रही हैं. 37 साल की सोनम ब्लैक ब्रालेट और जॉगर्स पैंट में बिल्कुल फिट लग रही हैं. इसमें कोई शक नहीं कि सोनम एक फैशन और फिटनेस गोल सेट करती दिख रही हैं. सोनम ने जबसे बॉलीवुड में डेब्यू किया है, तब से ही वो अपने बॉडी शेप और वजन को लेकर बहुत अलर्ट रहती हैं. सोनम ने कभी भी हेल्थ से कॉम्प्रमाइज नहीं किया है. एक्ट्रेस के डेडिकेशन को देख हर कोई हैरान है. इतनी जल्दी वजन घटाना और बेली फैट को कम करना आसान नहीं है, लेकिन सोनम ने इसे कुछ ही महीनों में कर दिखाया है.

Advertisement

इस मैटरनिटी ब्रेक के बाद सोनम जल्द ही बॉलीवुड में भी वापसी करने वाली हैं. सोनम कपूर जल्द ही ब्लाइंड फिल्म में नजर आने वाली हैं. शोम मखीजा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सोनम के साथ पूरब कोहली, विनय पाठक, लिलेट दूबे भी होंगे. ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है. इसके अलावा सोनम की लिस्ट में एक आर. बालकृष्णन की फिल्म भी है, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार होंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement