Advertisement

सोनू निगम के पिता के घर हुई थीं 72 लाख रुपये की चोरी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

22 मार्च को सोनू निगम की बहन निकिता ने रेहान के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में कम्प्लेंट दर्ज कराई थी. पुलिस ने रेहान पर धारा 380, 454 और 457 के तहत मुकादमा दर्ज किया था. इसके बाद पुलिस तलाश में जुटी थी. पुलिस ने रेहान को कोल्हापुर से गिरफ्तार किया है.

सोनू निगम सोनू निगम
दिव्येश सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के पिता अगम कुमार के घर कुछ दिनों पहले चोरी हो गई थी. कहा जा रहा था कि उनके घर से करीब 72 लाख रुपये चोरी हुए हैं. सिंगर के पिता ने ड्राइवर पर शक जताया था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी थी. अब खबर आ रही है कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम रेहान बताया जा रहा है. पुलिस को रेहान के पास से 70 लाख 70 हजार रुपये मिले हैं जो उन्होंने रिकवर किए हैं. 

Advertisement

तलाश में जुटी थी पुलिस
दरअसल, 22 मार्च को सोनू निगम की बहन निकिता ने रेहान के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में कम्प्लेंट दर्ज कराई थी. पुलिस ने रेहान पर धारा 380, 454 और 457 के तहत मुकादमा दर्ज किया था. इसके बाद पुलिस तलाश में जुटी थी. पुलिस ने रेहान को कोल्हापुर से गिरफ्तार किया है. बता दें कि सोनू निगम के पिता अगम कुमार 76 साल के हैं. वह अंधेरी वेस्ट के ओशिवारा में विंडसर ग्रैंड बिल्डिंग में रहते हैं. पुलिस को दिए बयान में अगम कुमार ने ड्राइवर रेहान पर शक जताया था. 

आरोपी को किया कोल्हापुर से गिरफ्तार
पुलिस ने जब तहकीकात शुरू की थी तो उन्होंने सोसायटी के सीसीटीवी फुटेज की जांच की थी. फुटेज में ड्राइवर रेहान दोनों दिन बैग लेकर अपने फ्लैट की ओर जाता दिखा था. सोनू निगम के पिता को शक था कि शायद रेहान, घर की डुप्लीकेट चाबी की मदद से उनके फ्लैट में घुसा है. इसके बाद उसने बेडरूम के डिजिटल लॉकर से रखे 72 लाख रुपये चुराए. उसे तिजोरी का कोड भी पता था, तभी वह यह काम करने में कामयाब हो पाया है. कहा जा रहा था कि ड्राइवर ने 19 से 20 मार्च के बीच चोरी की है. 

Advertisement

बेटी निकिता ने दिया था पुलिस को ये बयान
पुलिस को सोनू निगम की बहन ने दिए बयान में कहा था कि रेहान, अगम कुमार के पास लगभग आठ महीने से काम कर रहा था, लेकिन उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं था. इसलिए उसे काम से हटा दिया गया था, जिसके बाद उसने यह पूरी साजिश रची और कामयाब हुआ. अगम कुमार ने अपने बयान में पुलिस को बताया था कि वह बेटी निकिता के घर गए हुए थे जो कि वर्सोवा इलाके में है. कुछ देर बाद जब वापस आए, तो लकड़ी की अलमारी में रखे डिजिटल लॉकर से 40 लाख रुपये गायब मिले. उन्होंने निकिता को फोन कर इस बात की जानकारी दी. वहीं, जब अगले दिन वह किसी काम से बेटे सोनू निगम के घर गए, तो वापस आने पर लॉकर से 32 लाख रुपये गायब मिले. इस तरह से दो दिन में उनके घर से 72 लाख की चोरी हुई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement